How To Deal With Stubborn Child: बच्चे के जन्म के बाद जिस तरह से एक मां के लिए सबकुछ बदल जाता है, ठीक उसी तरह एक परिवार के लिए भी सबकुछ बदल जाता है। बच्चे के जन्म के बाद परवरिश की जिम्मेदारी केवल माता-पिता की ही नहीं होती, बल्कि दादा-दादी की भी होती है। दादा-दादी अपने पोता-पोती पर खूब प्यार बरसाते हैं। अक्सर इस लाड-प्यार में बच्चे बहुत ज्यादा बिगड़ जाते हैं। अक्सर उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है।
आजकल अधिकतर कपल वर्किंग होते हैं। ऐसे में बच्चे की सारी जिम्मेदारी दादा-दादी पर आ जाती है। बच्चा पूरे दिन दादा-दादी के लाड-प्यार में काफी जिद्दी हो जाता है और अपने माता-पिता की ही बाते नहीं सुनता। अगर आपका भी बच्चा दादा-दादी के प्यार में अनुशासन भूल गया है, तो आपको उसे कंट्रोल करने के लिए कुछ काम करने चाहिए। आइए जानें, दादा-दादी के प्यार में बच्चा जिद्दी हो जाए, तो क्या करें?
यह भी देखें- Parenting Tips: बच्चे की बदतमीजी पर उसे डांटे नहीं, बल्कि इस तरीके से उनकी आदतों में लाएं सुधार
अक्सर सभी मांओं की शिकायत होती है कि उनके बच्चे दादा-दादी के प्यार में जिद्दी हो गए हैं और अब उनकी बात तक नहीं सुनते। इसकी वजह से अक्सर बच्चे अनुशासन भी भूल जाते हैं। ऐसे में आपको कुछ काम करने चाहिए।
लगभग सभी बच्चे अपने दादा-दादी के बहुत क्लोज होते हैं। ऐसे में उनका प्यार उन्हें जिद्दी बना देता है। ऐसे में आपको ग्रैंड पैरेंट्स पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए। इससे आपके बच्चे पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
यह विडियो भी देखें
अगर बच्चे ने आपकी बातें सुनना बंद कर दिया है और वह पूरे दिन अपने ग्रैंड पैरेंट्स के साथ रहता है, तो ऐसे में आपको ग्रैंड पैरेंट्स को अपनी टीम में शामिल करना होगा। बच्चों को ग्रैंड पैरेंट्स के साथ मिलकर जिद्दीपना छोड़ना सिखाएं। उसे सही संस्कार और अनुशासन सिखाएं।
अगर आपका बच्चा जिद्दी हो गया है, तो उस पर चिल्लाएं नहीं। उस पर चिल्लाने से घर में कलेश होगा और बच्चा और भी खराब बर्ताव कर सकता है। ऐसे में बातचीत से सबकुछ ठीक करें। ऐसे में बच्चा आपको 'विलेन' की तरह देखने लगेगा। कोशिश करें, उसे शांति से समझाएं। खुद भी माता-पिता की जिम्मेदारियां सही से संभालें।
बच्चे पर ऐसी कंडीशन में गुस्सा ना हों, बल्कि धैर्य रखें। बच्चे को सुधारने के लिए दादा-दादी को सख्त होने कहें। उनके सख्त होने पर ही वह अपने माता-पिता की बातें भी सही से सुनेगा।
यह भी देखें- अगर आपका बच्चा जिद्दी है तो उसे समझाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।