बुजुर्ग माता-पिता कर रहें है वैष्णो देवी के दर्शन करने की जिद? तो यह टूर पैकेज आपके आएगा काम

मां वैष्णो देवी के इस टूर पैकेज में रेलवे स्टेशन से होटल ले जाने, खाने-पीने की सुविधा और घुमाने का पूरी जिम्मेदारी टूर एजेंसी की होती है। इसलिए, आपको माता-पिता के यात्रा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
vaishno devi temple irctc tour packages for old parents

बुजुर्गों की आस्था और यात्रा की इच्छा का सम्मान करना जरूरी होता है। उन्हें मंदिरों के दर्शन करने जाना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन बच्चों को उन्हें अकेले कहीं भेजने में चिंता होती है। वह उनके साथ मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलती। अगर आपको भी ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है, लेकिन आप उन्हें मंदिर दर्शन के लिए भेजना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे के टूर पैकेज से भेज सकते हैं। इससे यात्रा करने पर आपको उनकी चिंता नहीं रहेगी। क्योंकि, पैकेज में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है।

दिल्ली से भेज सकते हैं दर्शन के लिए (Vaishno Devi Tour Package)

vaishno devi temple irctc tour packages for old parentsSA

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 5 मई को हो जाएगी।
  • यह IRCTC द्वारा शुरू किया गया टूर पैकेज है, इसलिए इसपर आप भरोसा कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको हर वीकेंड पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX DELHI (WEEKDAY) है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • यह 3 रात और 4 दिनों का पैकेज है।
  • इसमें आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करवाई जाएगी।

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 10770 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8100 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 6990 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 6320 रुपये है।
  • अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ भी यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे जा सकते हैं।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

vaishno devi temple irctc tour packages for old parents1

  • पैकेज में आपको 3एसी कोच में यात्रा करवाई जाएगी।
  • ट्रेन में 02 रातें, कटरा में 1 रात के लिए होटल मिलेगा।
  • ग्रुप के अनुसार शेयरिंग एसी वाहन मिलेगा।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार रेलवे द्वारा ऑन-बोर्ड खाने की सुविधा भी मिल रही है।
  • मेनू के आधार पर ऑफ-बोर्ड खाना भी दिया जाएगा।
  • रास्ते में कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बागे बहू गार्डन के दर्शन करवाए जाएंगे।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

कैसे कर सकते हैं पैकेज बुक

vaishno devi temple irctc tour packages for old parentsSS

  • इसके लिए आपको सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको नॉर्थ इंडिया पैकेज बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें आपको अलग-अलग पैकेज देखने को मिलेंगे। यहां पर ही आपको मां वैष्णो देवी पैकेज बुकिंग का भी ऑप्शन मिलता है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepikप्शन मिल जाएगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP