herzindagi
how to handle stubborn and aggressive child

Parenting Tips: बच्चे की बदतमीजी पर उसे डांटे नहीं, बल्कि इस तरीके से उनकी आदतों में लाएं सुधार

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा घर आए मेहमान के साथ बदतमीजी करता है। आपकी बात नहीं मानता और बस अपनी मनमानी करता है तो उसे समझाने के लिए ये तरीके आपके काम आ सकते हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-01-04, 19:12 IST

Parenting Tips: आजकल के बच्चे बेहद जिद्दी हो गए हैं। वो न तो पेरेंट्स की बात मानते हैं और न ही कुछ समझना चाहते हैं। ऐसे में मां-बाप कभी-कभी अपने बच्चों को डांटते या उनपर गुस्सा भी करते हैं। हांलांकि, ऐसा करना गलत है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चाइल्ड एंड फैमिली सोशल वर्क की प्रोफेसर और 2 बच्चों की मां लूसी क्लूवर ने UNICEF की एक रिसर्च में बताया है कि पैरेंट्स द्वारा बच्चों को डांट पड़ने से बच्चे की बदतमीजी कम नहीं होती बल्कि इससे उनकी अलग परेशानी बढ़ सकती है। बच्चा डिप्रेशन का शिकार हो सकता है या फिर कुछ गलत कदम भी उठा सकता है। ऐसे में ये जानना बेहद जरुरी है कि बच्चों की खराब आदतों में कैसे सुधार लाया जा सके। 

जिद्दी बच्चों की आदतों में कैसे लाएं सुधार? (How To Develop Positive Discipline in Your Child)

Parenting tips for women

1. बच्चों को अपना समय दें

UNICEF की बच्चों के पॉजिटिव डिसिप्लीन के उपर हुई रिसर्च के अनुसार, बच्चे और पेरेंट्स के बीच कई बार अच्छी रिलेशन न होने के कारण भी बच्चे उनकी बात नहीं मानते हैं। ऐसे में जरुरी है कि पेरेंट्स अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालें और फोन-टीवी सब ऑफ करके सिर्फ अपने बच्चों के साथ टाइम बिताएं। ऐसा करने से बच्चा आपकी बात मानने लगेगा और उसकी आदतों में भी सुधार आएगा। 

2. अच्छी आदतों की करें तारीफ

how to deal with a stubborn  year old child

प्रोफेसर लूसी क्लूवर के मुताबिक, बच्चों में डेवलप बुरी आदतों को खत्म करने के लिए पेरेंट्स (Effective Parenting Tips)को चाहिए कि वो बच्चों की अच्छी आदतों की तारीफ करें। इससे बच्चे में उस काम को करने की उत्साह बढ़ेगी और वो सिर्फ वही काम करेंगे, जिससे उनकी तारीफ हो। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए अपनाएं ये 5 शानदार टिप्स

3. बच्चों के लिए क्या सही जरुर बताएं

How to deal with stubborn kids

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लूसी क्लूवर के अनुसार(https://www.unicef.org/parenting/child-care/how-discipline-your-child-smart-and-healthy-way) , पैरेंट्स द्वारा अपने बच्चों को हमेशा ये बताना चाहिए कि उनके लिए क्या करना सही होगा। इससे बच्चों के अंदर उत्साह आएगी और वो हमेशा अच्छी चीजों पर फोकस करेंगे। प्रोफेसर ने यह भी कहा कि बच्चों को क्या नहीं करना चाहिए, इसपर ज्यादा ज्ञान नहीं देना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

4. कुछ अलग और क्रिएटिव करने में लगाएं

UNICEF की एक रिसर्च के हिसाब से रिसर्चर ने बताया कि बच्चों के दिमाग(बच्चे को कैसे बनाएं गुड लिसनर) को अगर कुछ अलग करने पर लगाया जाए तो वो अपनी मनमानी करने की जगह कुछ नया करने में अपना एफर्ट लगाएंगे। इससे बच्चों की खराब आदतों में भी सुधार आएगा। 

इसे भी पढ़ें: क्या आपके बच्चे स्कूल में नहीं खाते हैं टिफिन? अपनाएं ये तरीके

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।