
सेलेब्स को लेकर फैंस की दीवानगी के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन कई बार फैंस हद पार कर जाते हैं और इसकी वजह से उनके चहते स्टार्स ही मुसीबत में पड़ जाते हैं। हाल ही में साउथ की फेमस एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी ऐसा ही हुआ। प्रभास की अगली फिल्म 'द राजा साब' में नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि हैदराबाद में फिल्म के एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं और यहां उन्हें देखकर भीड़ ऐसे बेकाबू हो गई कि एक्ट्रेस का वहां से निकलना भी मुश्किल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर जमकर भड़क रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
This video of Nidhi Agerwal is shocking and an eye opener for society and the nation’s conscience. Are we that sex starved and desperate? Are we that unruly? Also celebrities must ensure proper law & order and adequate security before doing such uncontrolled public events. pic.twitter.com/oenKDqxRkY
— Krishna Anand (@KrishnaAnand_) December 18, 2025
निधि अग्रवाल फिल्म 'द राजा साब' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंची थीं। वो जैसे ही इवेंट से बाहर निकलीं, भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोगों की भीड़ उन पर टूट पड़ी। एक्ट्रेस को खुद को और अपनी ड्रेस को तक संभालने का वक्त नहीं मिला। निधि को कार तक पहुंचने मे भी काफी मुश्किल हो रही थी और लोग उन्हें गलत तरीके से छूने की भी कोशिश कर रहे थे। एक्ट्रेस बहुत मुश्किल से अपनी कार तक पहुंचीं। इस वीडियो पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है और यूजर्स कमेंट्स में इस बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों को फैन कहलाने का बिल्कुल हक नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इसमें ऑर्गेनाइजर्स की भी गलती थी। एक यूजर ने कमेंट किया- ये फैंस हैं या गिद्ध। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये क्या बदतमीजी है..ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- फीमेल लीड एक्शन मूवी 'अल्फा' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानें आलिया भट्ट स्टारर फिल्म में क्या होगा कुछ खास?
View this post on Instagram
निधि अग्रवाल के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर जमकर रोष जता रहे हैं। बता दें कि उनसे पहले कई और एक्ट्रेसेस भी इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं। हिना खान, सुष्मिता सेन, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बासु और कैटरीना कैफ समेत कई अभिनेत्रियों के साथ ऐसा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- कृति सेनन से पहले धार्मिक स्थलों से जुड़े विवादों में फंस चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे
प्रभास स्टारर 'द राजा साब' की रिलीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंड है, लेकिन इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी खफा हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Nidhi Agarwal
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।