herzindagi
image

'ये क्या बदतमीजी है...' एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को भीड़ ने घेरा, कार तक पहुंचने में की धक्का-मुक्की; पहले भी कई एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं इस तरह की घटनाओं का शिकार

Nidhi Agarwal Viral Video: एक्ट्रेस निधि अग्रवाल हाल ही में फिल्म द राजा साब के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंची थीं। यहां भीड़ इस तरह बेकाबू हो गई और फैंस ऐसी हरकते करने लगे कि एक्ट्रेस के लिए खुद को संभालना, अपनी ड्रेस को संभालना और यहां तक कि कार तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स लोगों की इन हरकतों की जमकर आलोचना कर रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 13:38 IST

सेलेब्स को लेकर फैंस की दीवानगी के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन कई बार फैंस हद पार कर जाते हैं और इसकी वजह से उनके चहते स्टार्स ही मुसीबत में पड़ जाते हैं। हाल ही में साउथ की फेमस एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी ऐसा ही हुआ। प्रभास की अगली फिल्म 'द राजा साब' में नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि हैदराबाद में फिल्म के एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं और यहां उन्हें देखकर भीड़ ऐसे बेकाबू हो गई कि एक्ट्रेस का वहां से निकलना भी मुश्किल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर जमकर भड़क रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?

निधि अग्रवाल को भीड़ ने बुरी तरह घेरा


निधि अग्रवाल फिल्म 'द राजा साब' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंची थीं। वो जैसे ही इवेंट से बाहर निकलीं, भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोगों की भीड़ उन पर टूट पड़ी। एक्ट्रेस को खुद को और अपनी ड्रेस को तक संभालने का वक्त नहीं मिला। निधि को कार तक पहुंचने मे भी काफी मुश्किल हो रही थी और लोग उन्हें गलत तरीके से छूने की भी कोशिश कर रहे थे। एक्ट्रेस बहुत मुश्किल से अपनी कार तक पहुंचीं। इस वीडियो पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है और यूजर्स कमेंट्स में इस बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों को फैन कहलाने का बिल्कुल हक नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इसमें ऑर्गेनाइजर्स की भी गलती थी। एक यूजर ने कमेंट किया- ये फैंस हैं या गिद्ध। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये क्या बदतमीजी है..ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- फीमेल लीड एक्शन मूवी 'अल्फा' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानें आलिया भट्ट स्टारर फिल्म में क्या होगा कुछ खास?

निधि अग्रवाल से पहले कई एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं इस तरह की घटनाओं का शिकार 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nidhhi Agerwal 🌟 (@nidhhiagerwal)

निधि अग्रवाल के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर जमकर रोष जता रहे हैं। बता दें कि उनसे पहले कई और एक्ट्रेसेस भी इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं। हिना खान, सुष्मिता सेन, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बासु और कैटरीना कैफ समेत कई अभिनेत्रियों के साथ ऐसा हो चुका है। 


यह भी पढ़ें- कृति सेनन से पहले धार्मिक स्थलों से जुड़े विवादों में फंस चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे

 

प्रभास स्टारर 'द राजा साब' की रिलीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंड है, लेकिन इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी खफा हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Nidhi Agarwal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।