Gardening Tips: सर्दियों से पहले घर पर आसानी से फूलगोभी कैसे उगाएं?

How To Grow Cabbage: फूलगोभी का इस्तेमाल आपने सूप, रसेदार सब्जी, फरे बनाने के लिए जरूर किया होगा। इस सब्जी को घर पर उगाना बहुत आसान है। 

 
What is the best month to plant cabbage

How To Grow Cabbage Easily:अगर आपको फूलगोभी खाना पसंद है तो उसे घर पर आप ग्रो बैग या फिर गमले में भी उगा सकती हैं। आप फूलगोभी के बीजों को गार्डन में या पिर किसी बड़े साइज के गमले में डाल सकती हैं। इसके उगाने का तरीका बहुत आसान है और सितंबर के माह आप किसी प्रकार इसकी देखभाल कर सकती हैं इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे।

फूलगोभी के बीज को कब बोना चाहिए?

how to grow cabbage before winter season

फूलगोभी के बीज को अगस्त के अंतिम सप्ताह से सितंबर माह तक बो देना चाहिए। अगर आपको लगता है कि फूलगोभी के बीज को हमेशा खेत में ही बोया जाना चाहिए तो ऐसा नहीं है। आप ग्रो बैग या फिर गमले में भी इसके बीज बो सकती हैं। फूलगोभी के बीज को बोने के लिए सबसे पहले यह चेक करें कि मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए।

फूलगोभी के बीज को गमले या ग्रो बैग में डालने से पहले क्या करें?

इसके अलावा आपको मिट्टी में बीज डालने से पहले गोबर की खाद, रेत और नीम खली को डालकर मिट्टी को मिक्स करना होगा ताकि सभी पोषक तत्व मिट्टी में से ही से मिल जाएं। इन सभी चीजों को किस तरह डालना है चलिए आपको यह बताते हैं।

सबसे पहले आप जिस बी ग्रो बैग में या गमले में फूलगोभी उगाना चाहती हैं उसमें मिट्टी भरकर डालें। इसके बाद 3 कप पुरानी गोबर की खाद डालें।

फिर इसमें 20 से 50 ग्राम नीम खली और 1 कप रेत डालें। इसके बाद स्प्रे बॉटल से थोड़ा पानी छिड़क दें।

इस प्रकार से सभी चीजों को डालने के बाद सही से मिट्टी को मिक्स करें और तैयार मिट्टी में फूलगोभी के बीज आप लगा सकती हैं और लगभग 1 माह में यह उगती हुई आपको नजर आने लगेगी।

इसे भी पढ़ें:Gardening Tips : पानी की बोतल में आसानी से ऐसे उगाएं धनिया

फूलगोभी के बीज को गार्डन में कैसे बोना चाहिए?

फूलगोभी के बीज को गार्डन में लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि गार्डन में उस जगह पर बीज लगाएं जहां पर सूरज की रोशनी पर्याप्त मात्रा में आती हो, क्योंकि फूलगोभी को कम से कम रोजाना 5-6 घंटे की धूप मिलना चाहिए। इसके बाद गार्डन की मिट्टी को 5 से 10 इंच तक खोदें और फिर इसमें फूल गोभी के बीज को डाल दें। आप हर 15 दिन में इसके पौधे की मिट्टी की गुड़ाई जरूर करें। इससे मिट्टी लूज होती है और एयर सर्कुलेशन बेहतर होता है। मिट्टी की गुड़ाई करने के दौरान आप गोबर की खाद भी डाल सकती हैं। ध्यान रखें कि फूलगोभी को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है इसलिए इसमें एक कप से अधिक पानी ना डालें।

इस प्रकार से आप फूलगोभी आसानी से उगा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP