herzindagi
tips to grow coriander in a water bottle in hindi

Gardening Tips : पानी की बोतल में आसानी से ऐसे उगाएं धनिया

गार्डन में आप आसानी से धनिया उगा सकती हैं। इसके लिए आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। धनिया के बीज को आप गार्डन में गमलों में लगाने के अलावा पानी की बोतल में बेहद सरल तरह से लगा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-09-04, 13:09 IST

Gardening Tips To Grow Coriander:धनिया का इस्तेमाल पकवानों को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है। धनिया मार्केट से खरीदने से बेहतर है कि आप घर पर ही इसे उगा कर खाने के लिए यूज करें। अगर आपके घर में गमले कम हैं तो भी आप धनिया का पौधा पानी की खाली बोतल में भी लगा सकती हैं। धनिया के पौधे को पानी की बोतल में उगाने के लिए बस आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। 

पानी की बोतल में धनिया उगाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

steps to grow coriander in a water bottle

पानी की बोतल में धनिया उगाने के लिए आपको बहुत अधिक सामान की जरूरत नहीं होती है। आपको एक साफ प्लास्टिक की बोतल लेनी होगी, 1 कप मॉस, 1 कप जैविक खाद, 1 कप पानी, धनिये के बीज चाहिए होंगे। 

पानी की बोतल में धनिया कैसे उगाये? 

  • धनिया के बीज को एक कप में डालें और फिर इसे पानी में भिगो दें। इसके बाद एक प्लास्टिक की बोतल के ऊपर वाले हिस्से को कैंची की मदद से काट कर अलग कर दें। यह दिखने में कंटेनर की तरह नजर आएगा। इस बोतल को आप पेंट की मदद से सजा भी सकती हैं। 
  • ध्यान रखें कि प्लास्टिक की बोतल की क्षमता कम से कम एक लीटर होनी चाहिए और इसमें कंकड़ जो आप डालेंगी उसके बाद जब आप धनिये के बीज डालेंगी तो इसमें विकास के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
  • आपको बोतल के मध्य भाग में कंकड़ को रखना होगा। धनिये के पौधों को पर्याप्त धूप मिले इसके लिए आपको ऊपर के भाग से लगभग चार इंच तक की स्पेस भी छोड़नी चाहिए। 
  • बोतल के बचे हुए भाग में पहले थोड़ा पानी डालें और फिर इसमें वह बीज डालें जो आपने पानी में करके रखे हुए थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक बीज भीग चुका हुआ हो।
  • बीज को पानी में डालने से वह बेहतर तरह से अंकुरित होते हैं। इसके बाद जब आप बीज को पानी की बोतल में डाल देंगी तो लगभग 10 से 15 दिनों में आपको धनिया उगी हुई दिखना शुरु हो जाएगी। आप धनिये के बीजों को फूल आने के बाद काट सकती हैं।
  • कुछ माह बाद जब बोतल में अधिक धनिया उगने की स्पेस न रहे तो इस बोतल को साफ करके पानी बदल दें या फिर अन्य बोतल का उपयोग करें। 

 इसे भी पढ़ें-गर्मियों में धनिया के पौधे की देखभाल करने का तरीका जानें

इस तरह से आप पानी की बोतल में धनिया उगा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।