herzindagi
hakdi ka paudha kaise grow karen

न खाद और न दवाई का झंझट, बगीचे में ऐसे लगाएं हल्दी की गांठ; 6 महीने में तैयार हो जाएगा पौधा

How to grow Turmeric at Home: हल्दी का इस्तेमाल हम सभी रोजाना खाना बनाते वक्त करते हैं। अब ऐसे में लोग शुद्ध और बिना केमिकल वाली हल्दी पाउडर के लिए इसे घर पर उगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। नीचे जानें कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-09-27, 10:00 IST

Gamle Me Kaise Ugaye Haldi Ka Paudha:वर्तमान में बाजार में न केवल केमिकल वाले फल और सब्जियां बिकती है बल्कि मसाले भी मिलावटी आते हैं। अब ऐसे में इसकी खरीदारी करते वक्त खास ध्यान देने की जरूरत होती है। वहीं जिन लोगों को पास पर्याप्त जगह होती है वह अपने गार्डन एरिया में उगाना पसंद करते हैं। भारत में भारी मात्रा में हल्दी की खेती लोग करते हैं। यह ऐसी गार्डनिंग है, जिसे आप अपने जरुरत और जगह के हिसाब से कर सकते हैं। अगर आप भी बागवानी का शौक रखती हैं और बाजार में मिलने वाली केमिकल हल्दी खरीदने से बचना चाहती हैं, तो देर किस बात की है। बता दें कि आप इसे आसानी से घर की छत या बालकनी में ग्रो कर सकती हैं। इसके लिए आपके केवल हल्दी की कुछ गांठ की जरूरत पड़ेगी।

इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हल्दी के पौधे को गांठ से कैसे तैयार कर सकती हैं। साथ ही जानें कि इसमें से पौधे को निकलने और तैयार होने में कितना समय लगता है।

हल्दी के पौधे को कैसे उगाएं?

How to grow turmeric plants at home

हल्दी का पौधा तैयार करने के लिए आप इसे बाजार में मिलने वाली कच्ची हल्दी गांठ से ग्रो कर सकती हैं। अगर आपके पास यह पहले से मौजूद है, तो उसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • बड़ी गांठ होने पर इसे दो से तीन टुकड़े में काट लें। ऐसा करने से आपको इसे मिट्टी में लगाने में आसानी के साथ ही इसे ग्रो होने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा।
  • नर्सरी से मिट्टी लाकर उसमें गांठ के आंख वाले हिस्से यानी जहां से अंकुर निकल सकता है। उसे ऊपर की ओर करके मिट्टी में गाढ़ें।
  • इन्हें लगाते समय इस बात का ध्यान दें कि इन्हें  4 से 6 इंच की दूरी रखें, ताकि उन्हें फैलने की पर्याप्त जगह मिल सके। लगाने के बाद पानी का छिड़काव करें।

हल्दी के पौधे की देखभाल

Does turmeric plant need full sun

  • हल्दी की गांठ लगाने के बाद इसे ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा या बहुत कम धूप न आती हो।
  • समय-समय पर पानी का छिड़काव बहुत ज्यादा जरूरी है। बस उस समय पानी न डालें, जब पहले से मिट्टी गीली या नम हो। साथ ही पानी को जमा न होने दें।
  • पौधा जब 3-4 महीने का हो जाए और नई गांठें मिट्टी के ऊपर दिखने लगे, तो जड़ों को ढकने के लिए थोड़ी और मिट्टी डालें। ऐसा करने से आप इसमें कीड़े या रोग लगने का खतरा कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- गार्डन में लगाएं मां दुर्गा के प्रिय इस फूल का पौधा, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि; जानें उगाने का सही समय और तरीका

हल्दी की गांठ में अंकुर निकलने में कितना समय लगता है?

How long does it take for a turmeric plant to grow

आमतौर पर तो हल्दी की गांठ में अंकुर आने में 15-20 दिन का समय लगता है। हालांकि यह समय मौसम के तापमान और नमी पर भी निर्भर करती है। अगर आपने इसे अप्रैल से जून के बीच लगाया है, तो इसमें जल्दी अंकुरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

हल्दी की गांठ से पौधा कितने दिन में तैयार हो जाता है?

turmeric plant to grow in pot

पौधे से हल्दी की गांठ निकालने का परफेक्ट समय 7 से लेकर 9 महीने के बीच होता है, लेकिन यह इस चीज पर निर्भर करता है कि आपने किस वैरायटी या क्वालिटी की हल्दी लगाई है।

इसे भी पढ़ें- गुलाब और गेंदे के फूल नहीं अब बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं ये 5 तरह के पौधे, हर कोई करेगा तारीफ

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
हल्दी की गांठ लगाने का परफेक्ट समय कब है?
हल्दी की गांठ लगाने का परफेक्ट समय मार्च से लेकर जून का है।
हल्दी के पौधे की हार्वेस्टिंग करने में कितना समय लगता है?
हल्दी के पौधे की हार्वेस्टिंग करने में 7-10 महीने के वक्त लगता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।