herzindagi
image

सितंबर जाने से पहले छत पर लगा लें ये 5 सब्जियां, त्योहारों में रहती हैं भारी डिमांड; उगाने का तरीका बेहद आसान

अगर आप अपने घर की छत पर सब्जियों के पौधे ग्रो करने का सोच रही है, तो सितंबर का महीना बेस्ट है। इस महीने में आप धनिया, पालक, मूली, पत्ता गोभी-फूलगोभी और गाजर की बुवाई कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे बोएं ये सब्जियां-
Editorial
Updated:- 2025-09-13, 10:00 IST

September vegetables farming tips:  बदलते मौसम में फल-फूल और सब्जियों को बोते समय खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर आप बागवानी करने का सही समय खोज रही है, तो बता दें कि सितंबर का महीना सब्जियों को बोने के बेहतरीन समय है। इस समय लगाई गई सब्जियां न केवल तेजी से बढ़ती हैं बल्कि आने वाले त्योहारों के मौसम में इनकी डिमांड बहुत बढ़ जाती है। इस मौसम में ग्रो की जाने वाली ये सब्जियों हैं, जिनकी देखभाल के लिए ज्यादा समय की जरूरत नहीं होगी। खास बात यह है कि इन्हें ग्रो करने के लिए आपको बहुत बड़े गमले या ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है। आप इन्हें कम जगह और छोटे ग्रो बैग्स या पुराने कंटेनर में आसानी से उगाया जा सकता है। अगर आप भी अपनी छत पर बागवानी करने का सोच रहे हैं, तो नीचे लेख में बताए गए इन 5 सब्जियों को जरूर लगाएं।

कंटेनर में उगाएं पालक

september is a variety of which crop

अगर आप हरी सब्जियां खाने के शौकीन है, तो सितंबर पालक उगाने के लिए बेस्ट समय है। यह वह सब्जी है, जिसे एक बार बो कर आप पूरे मौसम इसे खा सकती हैं।  पालक को न केवल कम समय में ग्रो कर सकती हैं बल्कि ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। अगर इसे आप इस महीने के जाने से पहले बो देती हैं, तो यह 30 से 40 दिनों में ही तैयार हो जाती है।

उगाने का सही तरीका

पालक को उगाने के लिए एक चौड़े गमले का इस्तेमाल करें। इसके बाद मिट्टी में अच्छी तरह से खाद मिलाकर बीजों को थोड़ा-थोड़ा फैला दें। फिर नियमित रूप से पानी दें। बराबर 15-20 दिनों में पत्तियां तोड़ने के लिए तैयार हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- ये अच्छा मौका है! नींबू-भिंडी छोड़ो, गार्डन में अभी लगा लो ये 3 पौधे, सर्दियों में भर-भर के मिलेंगी सब्जियां

प्लास्टिक डिब्बे में उगाए धनिया

देसी धनिया का स्वाद और महक गजब का होता है, जिसे अगर आपने थोड़ा सा काटकर सब्जी में डाल दें, तो उसकी महक कमरे के हर कोने तक पहुंच जाती है। इसकी डिमांड हर सीजन बराबर रहती है। ऐसे में आप इसे घर में आसानी से डिब्बे में उगा सकती हैं-
उगाने का तरीका

धनिया के बीजों को हल्का सा मसलकर दो टुकड़ों में तोड़कर एक कटोरी में निकाल लें। अब इन टुकड़ों को गमले की मिट्टी में छिड़क दें। इसके बाद इस पर पानी का बराबर छिड़काव करें और सीधे धूप में रखें। 20-25 दिनों में धनिया की पत्तियां इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएंगी।

यह विडियो भी देखें

टिन के डिब्बे में उगाए मूली

How to grow raddish

ठंड के मौसम में मूली की डिमांड बढ़ जाती है। अब ऐसे में आप बार-बार बाजार के चक्कर लगाने के बजाय घर में पड़े टिन के डिब्बे में इसे ग्रो कर सकती हैं।

उगाने का तरीका

मूली को उगाने के लिए गहरे गमले या चौड़े टिन के डिब्बे का इस्तेमाल करें। बीजों को मिट्टी में लगभग एक इंच की गहराई पर बोएं। मिट्टी को सूखा न होने दें। मूली 30 से 45 दिनों में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है।

गाजर की करें बुवाई

ठंड के मौसम में अगर मम्मी गाजर का हलवा बना दें, तो दिल खुश हो जाता है। अगर आप भी हलवा और गाजर से बनी डिश खाने के शौकीन है, तो आप इसे घर पर बो सकती हैं। नीचे देखें उगाने का तरीका-

उगाने का आसान तरीका

  • गाजर बोने के लिए बाजार से इसके बीज लेकर आएं।
  • इसके बाद गमले की मिट्टी में एक-एक करके बोए,ध्यान रखें कि गमला गहरा हो।
  • नियमित रूप से गमले में पानी का छिड़काव करें।
  • गाजर को पूरी तरह से तैयार होने में 60 से 80 दिन लग सकते हैं। जब पत्तियों का रंग गहरा हो जाए, तो समझ लें कि गाजर तैयार है।

कंटेनर में लगाएं पत्ता गोभी

vegetables to grow in september in india

पत्तागोभी उगाना एक बहुत ही आसान और फायदेमंद काम है, खासकर अगर आप इसे अपने घर के बगीचे या गमलों में उगाना चाहते हैं। यहां पत्ता गोभी उगाने का पूरा तरीका और उसकी देखभाल के बारे में जानकारी दी गई है-

उगाने का तरीका

पत्तागोभी लगाने के लिए एक गहरे ग्रो बैग में मिट्टी भरें। इसके बाद इसमें मिट्टी में गोबर की सड़ी खाद या वर्मीकंपोस्ट मिलाएं। अब इसमें पत्ता गोभी के बीज मिट्टी में दबाएं। इसके बाद पानी छिड़काव करें। साथ ही नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि पानी जमा न हो।
हर 15-20 दिन में तरल खाद देना फायदेमंद रहेगा। लगभग 70 से 90 दिनों में पत्तागोभी पूरी तरह से तैयार हो जाती है। ज

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम के बीच गमले में लगाएं सीताफल का पौधा, अगली गर्मी भर-भर के मिलेंगे फल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik


FAQ
सितंबर में कौन सी सब्जी उगा सकते हैं?
सितंबर में पत्तागोभी, गाजर और पालक उगा सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।