सर्दियों के मौसम में बाजार में कई तरह की सब्जियां मिलने लग जाती हैं। इस मौसम में गाजरे भी खूब मिलती हैं, चाहें वो लाल गाजर हो या फिर काली गाजर। हालांकि, बहुत-से लोगों ने लाल गाजर तो खाई होंगी, लेकिन क्या आपने कभी काली गाजर का सेवन किया है। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि कई जगहों पर काली गाजर को देसी गाजर भी बोला जाता है। अधिकतर लोग काली गाजर का हलवा खाना खूब पसंद करते हैं।
कहा जाता है कि काली गाजर को खाने से खून भी साफ रहता है। साथ ही, रक्त संचार को बेहतर बनाने में भी कारगर माना जाता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि अगर चेहरे पर दाग या फिर पिंपल्स मौजूद हो, तो इसके नियमित सेवन करने से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है। यह तभी संभव है जब काली गाजर का नियमित रूप से सेवन किया जाए। क्योंकि काली गाजर बाजार में बहुत कम देखने को मिलती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे घर के गार्डन में भी आसानी से उगा सकती हैं, कैसे आइए जाते हैं।
काली गाजर कोज़ेलेट्स परिवार में एक प्रकार का शाकाहारी पौधा है जो कुछ देशों में सब्जी की फसल के रूप में उगाया जाता है। यह दिखने में काले रंग की होती है और स्वाद में हल्की मीठी होती है। इसे घर पर 10 इंच गहरे गमले की मदद से उगाया जा सकता है, कैसे आइए जानते हैं।
आपको काली गाजर का पौधा लगाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी, कैसे आइए जानते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको पौधे के बीज नहीं मिल रहे हैं, तो आप नर्सरी से भी पौधा खरीदकर ला सकते हैं।
किसी भी सब्जी या फल को गार्डन में उगाने के लिए ज़रूरी है कि बीज कैसा है। अगर बीज सही नहीं है, तो आप कितना भी मेहनत कर लें पेड़ कभी भी नहीं उगेगा। इसलिए बीज का सही चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। इधर-उधर से बीज खरीदने से अच्छा है कि आप किसी बीज भंडार में भी जाकर बीज खरीदें। बीज भंडार में सस्ते और अच्छी पैदावर वाले बीज आसानी से मिल जाते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर के गार्डन में उगाती हैं सब्जियां तो फॉलो करें ये टिप्स
बीज खरीदने के बाद बीज लगाने के लिए मिट्टी को तैयार करनाबहुत जरूरी है। इसके लिए मिट्टी को अच्छी तरह से खरोंच दें और एक दिन के लिए धूप में छोड़ दें। इससे मिट्टी सॉफ्ट हो जाती है। इसके बाद मिट्टी में एक से दो मग खाद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और मिट्टी को गमले में डाल दें। गमले में मिट्टी डालने के बाद बीज को गमले में लगभग 2 से 3 इंच गहरा ही लगाएं।
काली गाजर का पौधा लगाने के बहुत फायदे हैं क्योंकि काली गाजर खाने के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं। आप आसानी से घर पर ताजी- ताजी गाजरों का सेवन कर सकते हैं।
अगर आप अपने वजन को तेजी से कम करना चाहती हैं, तो काली गाजर को अपनी डाइट में शामिल करें। चूंकि काली गाजर कम कैलोरी वाली सब्जी है साथ ही इसे खाने से भरे हुए पेट का एहसास होता है और कैलोरी कम होने से वजन कम करने में आसानी होती है।
कहा जाता है कि काली गाजर खाने को खाने से खून भी साफ रहता है। काली गाजर खून को साफ करने के साथ-साथ रक्त संचार को बेहतर बनाने में भी कारगर माना जाता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि अगर चेहरे पर दाग या फिर पिंपल्स मौजूद हों, तो इसके नियमित सेवन करने से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है।
सर्दियों के मौसम में काली गाजर खाने से पाचन तंत्र सही रहता है। कहा जाता है कि काली गाजर फाइबर से भरपूर होती है, जिसके सेवन से पेट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। आप इसको ऐसे ही या हवाला या किसी अन्य डिश को बनाकर भी सेवन कर सकती हैं। आजकल बाज़ार में काली गाजर फ्रेश और ताजे खूब मिलती है।
इसे ज़रूर पढ़ें-ये 5 सब्जियां घर पर ही उगा सकती हैं आप 30 दिनों में
इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से काली गाजर का पौधा घर में ही उगा सकती हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।