herzindagi
image

सिर्फ बीज नहीं, मिट्टी चुनना भी है कला; जानिए किस मिट्टी में कौन-सी मिर्च उगाना है सबसे सही

मिर्च के बिना खाने का स्वाद अधूरा ही होता है। हालांकि, अगर आप घर पर मिर्च उगा रही हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि किस टाइप की मिर्च के लिए आपको कौन सी मिट्टी चुननी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-11-16, 09:00 IST

मिर्च के बिना इंडियन फूड कभी कंप्लीट नहीं होता है। कभी हम मिर्च को काटकर अपने खाने का हिस्सा बनाते हैं तो कभी पीसकर। इतना ही नहीं, बहुत से लोगों को तो खाने के साथ मिर्च खाना काफी अच्छा लगता है या फिर वे इसका अचार बनाकर खाते हैं। अमूमन लोग सब्जी खरीदते हुए मिर्च भी जरूर लेकर आते हैं। हालांकि, आपको हर बार इसे बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं है। आप इसे बेहद आसानी से अपने घर में भी उगा सकती हैं।

घर पर मिर्च उगाना यकीनन काफी मजेदार हो सकता है। लेकिन यह जरूरी है कि मिर्च के पौधे को सही तरह से उगाया जाए। मिर्च के लिए सही मिट्टी चुनना बेहद जरूरी होता है। चूंकि भारत में अलग-अलग तरह की मिर्च उगाई जाती है, इसलिए आपको मिर्च के टाइप को ध्यान में रखते हुए मिट्टी का चयन करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको मिर्च के टाइप को ध्यान में रखते हुए किस मिट्टी को चुनना चाहिए-

chilli plantation tips (1)

गुंटूर मिर्च (Guntur Chilli)

आंध्र प्रदेश में अधिकतर लोग गुंटूर मिर्च खाना पसंद करते हैं। यह गुंटूर मिर्च बहुत तीखी होती है और अचार, पाउडर और करी में खूब इस्तेमाल होती है। अगर आप इस मिर्च को उगा रही हैं तो ऐसे में रेतीली दोमट या लाल रेतीली मिट्टी चुनें, जिसका पीएच 6.5-7.0 हो। गुंटूर मिर्च को उगाने के लिए हैवी चिकनी मिट्टी से बचें, पानी रुकने से पौधा कमजोर होता है।

इसे भी पढ़ें: ये अच्छा मौका है! नींबू-भिंडी छोड़ो, गार्डन में अभी लगा लो ये 3 पौधे, सर्दियों में भर-भर के मिलेंगी सब्जियां

कश्मीरी मिर्च (Kashmiri Chilli)

कश्मीरी मिर्च अपने चमकदार लाल रंग और हल्के तीखापन के लिए जानी जाती है। अमूमन करी को सुंदर रंग देने में यह काफी मददगार है। इस मिर्च के लिए आप रेतीली दोमट या उपजाऊ एलुवियल मिट्टी चुनें, जिसका पीएच 6.0- 7.5 हो। अगर आप कश्मीरी मिर्च का पौधा लगाने से पहले आर्गेनिक खाद डालती हैं तो इससे रंग और स्वाद दोनों बढ़ते हैं।

भूत जोलोकिया (Bhut Jolokia)

भूत जोलोकिया को घोस्ट मिर्च भी कहा जाता है, जो असम, नागालैंड में उगाई जाती है। यह दुनिया की सबसे तीखी मिर्चों में से एक है। इसे उगाने के लिए दोमट या रेतीली दोमट मिट्टी को चुना जा सकता है, जो जैविक पदार्थ से भरपूर हो। भूत जोलाकिया को उगाते समय मिट्टी में कम्पोस्ट या पत्तियों का खाद जरूर मिलाएं। मल्चिंग से जड़ें ठंडी और नमी बनी रहती हैं, ये मिर्च के लिए जरूरी है।

chilli plantation tips

ब्यादगी मिर्च (Byadgi Chilli)

ब्यादगी मिर्च कर्नाटक में उगाई जाती है, जो अपने गहरे लाल रंग और हल्की से मध्यम तीखापन के लिए मशहूर है। जब आप इस मिर्च को उगा रही हैं तो ऐसे में अच्छी नमी वाली दोमट मिट्टी चुनें। इसके लिए हैवी चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचें। ब्यादगी मिर्च का पौधा लगाने से पहले गोबर या कम्पोस्ट मिलाएं। ध्यान दें कि मिट्टी नमी तो रखे, लेकिन पानी जमा न होने पाए।

इसे भी पढ़ें: Jasminum Auriculatum: घर आंगन को खुशबू से महका देगा ये फूल, जानें लगाने का सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा
लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।