herzindagi
purani saree se banayen sajawat ka saman

भारी-भरकम कर्टन के बिना घर को दे सकती हैं रॉयल लुक, बस ऐसे इस्तेमाल करें मम्मी की पुरानी साड़ी

Reuse Ideas: अगर आपकी अलमारी में पुरानी साड़ियां रखी हैं, तो आप इन्हें बेकार समझने के बजाय इनसे कर्टन, ड्रेप्ड वॉल हैंगिंग और कैनोपी बेड तैयार कर सकती हैं। इन चीजों को बनाकर न केवल आप पुरानी साड़ियां का दोबारा से इस्तेमाल कर सकती हैं बल्कि घर को रॉयल लुक दे सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-01, 14:00 IST

Saree Reuse Ideas: हम सभी की अलमारी में कई ऐसी पुरानी साड़ियां होती हैं, जिसे हम रिटायर कर चुके हैं। अब ऐसे में जब पुरानी साड़ियों को हटाने की बारी आती हैं, तो समझ नहीं आता कि क्या करें और उन्हें दोबारा उठाकर सहेज कर रख देते हैं। वहीं कुछ लोग इन साड़ियों से पुरानी कथरी और गद्दे का कवर और कुछ लोग इन्हें बेकार समझ कर इधर-उधर फेंक देती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन साड़ियां से घर को रॉयल लुक दे सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि भला साड़ियों से कैसे रॉयल लुक दे सकते हैं। बता दें कि इन साड़ियों से विंडो, मेन डोर और बालकनी के कर्टन क्रिएट करके घर को यूनिक लुक दे सकती हैं। अगर आपके पास पुरानी साड़ियां हैं और उन्हें किसी को देने का प्लान कर रही हैं, तो रूक जाएं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ड्रेप्ड वॉल हैंगिंग करें तैयार

how to make drapped wall hanging

पुरानी साड़ियों की मदद से आप ड्रेप्ड वॉल हैंगिंग बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए एक या दो पुरानी थोड़ा हैवी वर्क वाली साड़ी को चुन सकती हैं। इसके बाद उन्हें दीवार पर इस तरह से हैंग करें, जैसे वह बह रही हैं। इसके बाद इसे छत के हुक से फंसाए। अगर यह तरीका पॉसिबल नहीं है, तो आप दीवार पर अलग-अलग बिंदुओं पर पिन करके लगा सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कमरे के कलर और साड़ी का कलर एक-दूसरे से मैच करता हो।

इसे भी पढ़ें- Old Dupatta Reuse: पुराने दुपट्टे को दें नया लुक 3 शानदार आइडियाज

पुरानी साड़ी से बनाएं कैनोपी बेड

handmade canopy bed with old saree

अगर आप पास चारपाई या खटिया है, तो आप पुरानी साड़ियों या जरी वाली साड़ियों का इस्तेमाल कर कैनोपी बना सकती हैं। इसके लिए साड़ियों को बिस्तर के खंभों से इस तरीके से बांधे, जिससे वह चुनर स्टाइल में नजरआए।

टेबल रनर की तरह करें इस्तेमाल

पुरानी और हैवी बॉर्डर वाली साड़ी का इस्तेमाल कर आप टेबल रनर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए पुरानी सिल्क या बनारसी साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल कर इसे बना सकती हैं। आप आपका टेबल छोटा या गोल है, तो आप इसे काटकर भी टेबल क्लॉथ की तरह यूज कर सकती हैं।

बालकनी या खिड़की के लिए बनाएं कर्टन

saree reuse ideas

बालकनी, दरवाजे और खिड़की के लिए अधिकतर महिलाएं बाजार से परदे खरीद कर लाती हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक रेट वाले पर्दे मिलते हैं। अब ऐसे में कई बार ऐसा होता है, जो कर्टन हमें पसंद आता है, वह इतने महंगे होते हैं कि जेब ढीली हो जाती है। बता दें कि अब ऐसे में आप पुरानी रिच साड़ियों का इस्तेमाल कर इन कर्टन को तैयार कर सकती हैं। अगर आपके बालकनी या खिड़की पर प्लांट लगे हैं, तो आप कलर फुल कर्टन तैयार करें।

इसे भी पढ़ें- घर के काम को आसान बना सकती है सर्जिकल मास्क से जुड़ी ये ट्रिक्स, समय के साथ मेहनत भी होगी कम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।