Old CD Reuse: बड़े काम की हैं घर में बेकार पड़ी ये पुरानी CD, डेकोरेशन करने के लिए बनाई जा सकती हैं ये खूबसूरत Wall Hangings

पुरानी सीडी को इस्तेमाल करने के लिए आप डेकोरेशन के लिए कई चीजें बनाई जा सकती है। इसके लिए आप अलग-अलग बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
image

आजकल के समय में बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो सीडी का इस्तेमाल करते हैं वरना हर कोई इन्हें अब कबाड़ में फेंक चुका है। लेकिन अगर आप चाहे तो इसे दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। गाने या मूवी देखने के लिए नहीं बल्कि घर को सजाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे ये दोबारा इस्तेमाल में भी आ जाएगी। साथ ही आपका घर भी बजट में सजकर तैयार हो जाएगा। चलिए आपको बताते हैं इसे कैसे आप दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं।

सीडी पर बनाएं वाल हैंगिंग

cd hanging

घर पर रखी पुरानी सीडी से आप अलग-अलग तरह की चीजें बना सकती हैं। इसमें सबसे ज्यादा वाल हैंगिंग को पसंद किया जाने लगा है। अगर आपको पेंटिंग का शौक है और आप कैनवास की जगह किसी और चीज में पेंटिंग करना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट है सीडी इसपर भी आप अपनी पसंद की पेंटिंग बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको जरूरत है एक बेकार सीडी की।

दीये को करें डेकोरेट

deepak decoration

किसी त्योहार या खास मौके पर आप मिरर और चांद-सितारों की मदद लेकर घर में लगाये दीपक को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए आपको कलरफुल डिजाइंस के बीड्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको कई तरह के स्टीकर भी देखने को मिल जाएंगे।

सीडी से करें मिरर को डेकोरेट

cd decoration

दीवार पर लगे मिरर को भी आप सीडी की मदद लेकर सजा सकती हैं। इसे डेकोरेट करने के लिए आप सीडी को काटकर अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर बॉर्डर तैयार करें। ऐसा करने से आपको अलग लुक मिलेगा। साथ ही, मिरर भी देखने में काफी फैंसी नजर आएगा।

अगर आपको ये रीयूज हैक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP