घर में ऐसे कई सारे फर्नीचर होते हैं जिनका यूज बहुत ज्यादा नहीं होता और वह धीरे-धीरे पुराने हो जाते हैं। अगर आपके घर में कई सारे ऐसे फर्नीचर हैं जो टूट चुके हैं या फिर आप इन फर्नीचर को रिप्लेस करने जा रही हैं तो आपको हम कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिससे पुराने फर्नीचर को नया लुक मिल जाएगा इसलिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
1)पहले साफ करें फर्नीचर
किसी भी पुराने फर्नीचर को नया लुक देने के लिए आपको सबसे पहले अपने पुराने फर्नीचर को सही से एक कपड़े की मदद से साफ करना होगा। इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए धूप में रखना होगा। लकड़ी के फर्नीचर को आपको एक कॉटन के कपड़े से ही साफ करना चाहिए ताकि वह सही से साफ हो जाए। इसके अलावा आप एक माइक्रोफाइबर कपड़े का भी यूज कर सकती हैं।
2)ऐसे करें कवर
आपको सफाई करने के बाद जो भी उस फर्नीचर के ऊपर खरोचें और गैप हैं उन्हें भर दीजिए। इन गैप को भरने के लिए आप पिसी हुई कॉफी का भी यूज कर सकती हैं। इसके बाद आपको इन गैप को सही से किसी कपड़े की मदद से पोछना होगा।
इसके बाद आपको एक डार्क रंग के पेंट को लेना है और उससे इन गैप के ऊपर पेंट करना होगा। पेंट जब सूख जाए तो आप एक कपड़े से अतिरिक्त पेंट को साफ कर दें वरना वह दिखने में बहुत खराब लगेगा। ध्यान रखें कि आपके जो गैप में रंग भरना है वो डार्क कलर का इसलिए होना चाहिए ताकि वह बहुत ज्यादा ना दिखाई दे।
अतिरिक्त पेंट साफ करने के बाद आपको फर्नीचर को एक सूखे कपड़े से साफ करना होगा ताकि उस पर लगी गंदगी सही से हट जाए। आपको बता दें कि आप गैप को कवर करने के लिए कुछ पुराने अखबार और पेपर्स का भी यूज कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: किचन के पुराने सामान की मदद से सजाएं अपना आशियाना
3)ऐसे मिलेगा नया लुक
अगर पेंट करने के बावजूद दाग नजर आते हैं तो आप विनेगर से दाग को साफ कर सकती हैं और उसके बाद पेंट कर सकती हैं। इसके बाद आप फर्नीचर को एक क्लासी लुक देने के लिए पूरे फर्नीचर को व्हाइट पेंट कर सकती हैं और फिर जब वह पेंट सूख जाए तो आप इस पर कुशन रख सकती हैं और इसे नया लुक दे सकती हैं। इस फर्नीचर को आप अपने गार्डन में भी रख सकती हैं इससे आपके गार्डन का लुक बहुत अलग हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:पुरानी प्लास्टिक बोतल को न समझें बेकार, सजाएं अपना आशियाना
इस तरह से आप फर्नीचर को नया लुक दे सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों