Backyard New Year party decoration ideas

बैकयार्ड में कर रही है New Year Party प्लान? इन तरीकों से आउटडोर स्पेस को दें विंटर विंटेज लुक, देखते ही दोस्त करने लगेंगे तारीफ

Decor Ideas For New Year outdoor party in low budget: नए साल के मौके पर अगर आप घर के बैकयार्ड में पार्टी करने का प्लान कर रही हैं, तो आज के इस लेख में हम आपके लिए आउटडोर स्पेस को सजाने या इस दिन को खास बनाने के आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप बाहर के स्पेस को विंटर विंटेज लुक दे सकती हैं। नीचे देखें New Year Party को खास बनाने के तरीके-
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 15:30 IST

New Year Party Decoration Ideas: नए साल के आगाज और साल के आखिरी दिन का जश्न मनाने की आती है, तो हम अक्सर शोर-शराबे वाले क्लबों या महंगे होटलों की ओर भागते हैं। इस मौके पर आमतौर पर लोग बाहर जाकर पार्टी या घूमने का प्लान करते हैं। वहीं कुछ लोग इस मौके पर अपनों, दोस्तों या परिवारवालों के साथ रहकर इस दिन को खास बनाते हैं। अब ऐसे में वह घर की छत या खाली जगह पर नए साल के हिसाब से सजावट और पार्टी अरेंज करते हैं। बैकयार्ड पार्टी न केवल प्राइवेसी देती है, बल्कि इसे आप अपनी पसंद और क्रिएटिविटी के अनुसार माहौल सेट करने की पूरी आजादी देता है। अगर आप इस साल अपनी न्यू ईयर पार्टी को साधारण से खास और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो मशहूर फर्नीचर और होम डेकोर एक्सपर्ट रघुनंदन सराफ के सुझाव आपके बेहद काम आ सकते हैं।

Bonfire को बनाएं पार्टी का हिस्सा

 New Year party decoration ideas

अगर आप पार्टी में जान डालना चाहती हैं, तो बोनबायर बेस्ट ऑप्शन है। बता दें कि किसी भी पार्टी का एक सेंटर प्वाइंट होना चाहिए और सर्दियों की पार्टी में Bonfire इसका काम करता है।

इसके लिए आप जरूरी नहीं आग जलाए। आप अंगीठी का यूज कर सकती हैं। इसके चारों ओर लकड़ी के बेंच, स्टूल या कुर्सियां पास-पास रखें। पास में कुछ कंबल और कुशन जरूर रख सकती हैं ताकि मेहमान बिना ठंड की चिंता किए देर तक बैठकर बातें कर सकें।

इसे भी पढ़ें- Living Room Decorating Ideas: आपके हॉल को शानदार बनाएंगे ये 7 मॉर्डन डेकोरेशन आइडियाज, बजट में घर को नया लुक देने के लिए कर सकती हैं ट्राई

लाइट के बजाय लालटेन का इस्तेमाल करें

Backyard party decor ideas

पूरी जगह को तेज या चुभने वाली लाइट से न सजाएं। न्यू ईयर की रात को सुकून भरा बनाने के लिए लालटेन या मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें। इन्हें आप बैकयार्ड के रास्ते और पौधों के बीच रखें।
अगर बल्ब लगा रहे हैं, तो वार्म व्हाइट चुनें, जो आंखों को सुकून देती है।

नेचुरल डेकोरेशन ऑप्शन चुनें

न्यू ईयर डेकोरेशन को खास बनाने के लिए दिखावटी चीजों की सजावट करने के बजाय से लकड़ी के पुराने बक्सों को टेबल की तरह इस्तेमाल करें। जलने वाली लकड़ी को टोकरियों में सजाकर रखें। मिट्टी के मग और ऊनी चादरें कुर्सी पर डाल दें। सब कुछ ऐसा दिखना चाहिए कि लोग उसे इस्तेमाल कर सकें, न कि सिर्फ दूर से देखें।

गर्माहट और आराम का ध्यान रखें

Winter home party decorations

दिसंबर की रात में मेहमानों के आराम का ख्याल रखना जरूरी है। जमीन पर मोटे कालीन बिछाएं और कुर्सियों पर कुशन रखें। रंगों के लिए गहरा हरा, क्रीम, या चारकोल ग्रे जैसे रंगों का चुनाव करें। ये रंग आग की रोशनी के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं और पार्टी को एक प्रीमियम लुक देते हैं।

इसे भी पढ़ें- लिविंग रूम  में करानी है Wall Panelling,यहां देखें बेहतरीन विकल्प

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit-Freepik, gemini



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।