
How to Get Mouse Out From Car Engine: घर में चूहों का आतंक को दूर करने के लिए हम सभी विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाते हैं। लेकिन तब क्या हो जब चूहा कार की बोनट या सीट में घुस जाए। यह स्थिति न केवल कार इंजन के तार को खराब कर सकता है बल्कि जेब पर भी भारी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर थोड़ा ध्यान हटा तो यह न केवल तार कट कर देते हैं बल्कि पार्ट्स को भी खराब कर देते हैं। जिससे कारण वाहन की पूरा वर्किंग सिस्टम बेकार हो सकता है। इसके अलावा चूहे बोनट के अंदर गंदगी कर देते हैं, जिससे कार के अंदर गंध और गंदगी भी फैल सकती है। अगर आपकी कार में चूहा घुस गया है या उनकी गाड़ी में जाने से रोकना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

कार के बोनट को हफ्ते में एक या दो बार खोलकर जरूर चेक करें। इसके साथ अगर आपको कभी ऐसा आभास हो कि इंजन में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो उसे मैकेनिक को दिखाने के साथ ही बोनट खोलकर उसे देखें कहीं कोई चूहा तो नहीं है।

चूहे को तेज गंध पसंद नहीं आती है, जहां पर ये चीजें मौजूद होती हैं। वह स्थान छोड़कर चूहे भाग जाते हैं। ऐसे में अगर आपके कार की बोनट में चूहा चला गया है, तो आप बोनट में लहसुन की कलियां या मिंट ऑयल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले मिंट ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें। अब इसे बोनट पर स्प्रे करें। इसके अलावा अगर मिंट ऑयल नहीं है, तो आप लहसुन की कलियां बोनट के पास रखें। चूहा स्मेल से बचने के लिए कूद कर बाहर निकल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- How to Get Rid of Dead Mouse Smell: मरे हुए चूहे की बदबू ने कर दिया है नाक में दम? इन आसान ट्रिक्स से पाएं छुटकारा
चूहे चाय की पत्तियों की गंध से भी दूर भागते हैं। पुरानी चाय के पत्तों को बोनट के पास रखें। यह गंध चूहे को बाहर निकालने में मदद कर सकती है। इसके अलावा आप चाय की पत्ती को पानी में डालकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे छानकर स्प्रे बोतल में भरकर कार बोनट के उस स्थान पर डाले जहां पर चूहे के होने का अंदेशा है। स्प्रे करते वक्त ध्यान रखें कि पानी किसी तार या ऐसे पार्ट्स पर न पड़े, जिसे पानी से नुकसान पहुंचे।

चूहों को दूर रखने के लिए आप तेज ध्वनि वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी कार के क्लॉक, हॉर्न या किसी तेज आवाज वाली चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे चूहे डर की वजह से स्वयं ही बाहर निकलने की कोशिश करेंगे।
कीड़े-मकोड़े हो या चूहा ये सभी जीव अंधेरी जगह पर रहना पसंद करते हैं। अगर आपके बोनट में चूहा चला गया है, तो आप टॉर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। टॉर्च की रोशनी से वह इधर-उधर भगाने का प्रयास करेंगे और रास्ता दिखने पर वह बाहर निकल कर भाग जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- घर में चूहे और उनके बच्चों ने मचा रखा है धमाल, कोने में रखें बस यह एक चीज...दूर-दूर तक नहीं आएंगे नजर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।