
How to Get Rid of Dead Mouse Smell in Your House: घर में एक बार चूहों का आतंक शुरू हो जाए, तो उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कई बार ना चाहते हुए भी चूहों को मारने वाली दवाई घर में रखनी पड़ती है। इसकी वजह से ये चूहे कई बार घर के अंदर ही मर जाते हैं।
वहीं, अगर कहीं ये चूहे आपकी नजरों से दूर किसी कोने में या फर्नीचर के पीछे मर जाए, तो इससे पूरे बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। इनकी बदबू से सारा घर परेशान हो सकता है। मरे हुए चूहे से आने वाली बदबू नाक में दम कर देती है। इससे पूरा घर बहुत ही गंदा महकने लगता है।
ज्यादातर लोगों को लगता है चूहे के मरते ही उनकी समस्या हल हो जाएगी, लेकिन असली समस्या इनके मरने के बाद ही शुरू होती है। अगर आपके घर में भी चूहे की गंदी बदबू आ रही है, तो आपको बाजार से महंगा एयर फ्रेशनर लाने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनसे आप मरे हुए चूहे की बदबू को दूर कर सकते हैं। आइए जानें...
यह भी देखें- सिर्फ नींबू- विनेगर नहीं, ये भी हैं मरे हुए चूहे की बदबू को खत्म करने के उपाय

मरे हुए चूहे की सड़ी हुई बदबू को दूर भगाने के लिए आप कॉफी ग्राउंड्स की मदद ले सकते हैं। दरअसल कॉफी ग्राउंड्स किसी भी महक को जल्दी सोंख लेते हैं। इसके लिए सबसे पहले जहां भी चूहां मरा है पहले उस जगह को पानी से साफ कर लें। इसके बाद उस जगह कॉफी ग्राउंड्स की एक मोटी परत बिछा दें। आप कॉफी ग्राउंड्स और पानी का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं। इससे बदबू दूर होगी।
एक्टिवेटेड चारकोल किसी भी चीज की गंध को सोंख लेता है। ये मरे हुए चूहे की बदबू को भी दूर कर सकता है। इसके लिए चूहे की बदबू से प्रभावित जगह को साफ करें। इसके बाद चूहे वाली जगह पर एक्टिवेटेड चारकोल डालकर छोड़ दें। ये सारी गंदी बदबू को सोख लेगा।

मरे हुए चूहे की बदबू को दूर करने के लिए अखबार को बहुत ही प्रभावी माना गया है। इसके लिए प्रभावित जगह पर अखबार की 3 लेयर बिछा दें। इस पर हल्का सा पानी छिड़क दें। कुछ घंटों के बाद अखबार सारी गंदी बदबू को सोंख लेगा।

पेपरमिंट ऑयल की गंध बहुत ही तेज होती है। इसे आप पूरे घर और मरे हुए चूहे से प्रभावित जगह पर छिड़क सकते हैं। इससे कुछ ही देर में आपको गंदी महक से राहत मिल जाएगी।
यह भी देखें- मरे हुए चूहे की बदबू को दूर करने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।