herzindagi
how do you know if a rat is in your car

आपकी इन गलतियों के कारण कार में घर बना लेते हैं चूहे, जान लें इससे बचने के उपाय

क्या आपकी कार में भी चूहे ने ले ली है एंट्री? क्या आप भी हैं चूहों के आतंक से तबाह? अगर हां, तो यहां जानें किन कारणों से होती है ये समस्या।
Editorial
Updated:- 2024-02-19, 20:41 IST

Rat In Car: कार में चूहे के घुसने से गाड़ी को बहुत बड़ा नुकसान होता है। ये दरअसल, कार में एंट्री लेकर कार की सीट या वायरिंग आदि को काट देते हैं, जिससे कार में कई सारी दिक्कतें आ जाती हैं। इन सब के पीछे कहीं न कहीं आपकी भी गलती हो सकती है। जी हां, आपकी कुछ हरकतों के कारण चूहों को कार में घर बनाने की वजह मिल जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो पहले ही आप सतर्क हो सकते हैं।

इन गलतियों के वजह से कार में घुसते हैं चूहे 

how to avoid rats in car engine

कार में खाने-पीने की चीजें रखने की आदतों में लाएं सुधार। जब भी कार में कुछ खाएं और वो गिर जाए तो उसे तुरंत साफ कर दें। क्योंकि खाने की खुशबू को चूहे दूर से ही पहचान लेते हैं, जिसके कारण उन्हें कार में घुसने की वजह मिल जाती है। इसके अलावा, कार को अंधेरे में पार्क करने से आपको बचना चाहिए। खासकर, बारिश के समय चूहों के बिल में पानी भर जाता है, जिसके कारण वो छिपने के लिए अंधेरी जगहों की तलाश में आपके कार में ही घर बन लेते हैं। कोशिश करें कि कार पार्किंग वाले एरिया में एक छोटा-सा बल्ब लगाकर रखें। इससे कार में चूहों को घुसने की संभावना कम हो सकती है। कार को एक ही जगह पर स्थाई रूप से न छोड़ दें। इसे हर दिन थोड़े ही दूर तक चलाएं, पर चलाते रहें। 

कार में चूहे की कैसे करें पहचान?

चूहों के शरीर से एक अलग तरह की बदबू आती है। ऐसे में आपको कार में घुसते ही कुछ अजीबोगरीब गंध महसूस हो तो समझ लीजिए चूहे की एंट्री हो चुकी है। इसके अलावा कार में अगर आपको कहीं कुतरन जैसा कुछ कचड़ा दिखे, तब भी यह चूहों के घुसने का संकेत है। इससे बचने के लिए आप कुछ घरेलु उपाय कर सकते हैं।(कार चलाना सीखने में बहुत काम आएंगे ये 4 टिप्स)

इसे भी पढ़ें- ये हैं 5 सबसे सस्ती CARS, जानें क्या हैं फीचर्स

यह विडियो भी देखें

कार से चूहों को कैसे करें बाहर?

how to avoid rats in car naturally

कार में चूहों के आतंक को रोकने के लिए जरूरी है कि आप इसकी समय-समय पर सफाई करें। हर दूसरे दिन कार के  बोनट को खोलकर भी जरूर चेक करते रहें। बता दें, चूहे अक्सर डैशबोर्ड के नीचे वाले स्पेस से ही अंदर आते हैं। हालांकि, चूहे को अपनी कार से दूर रखने के लिए आप पिपरमेंट ऑयल का सहारा ले सकती हैं। इसके लिए एक रुई में पिपरमेंट ऑयल लगाकर, इसे कार के कई जगहों पर रख दें। चूहे इसकी सुगंध से दूर भागते हैं। ऐसे में आपकी गाड़ी सेफ रह सकती है।(क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ)

इसे भी पढ़ें- गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।