डेंगू और मलेरिया से पाना है छुटकारा, तो घर में लगाएं तुलसी व लेमन ग्रास के पौधे

डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए तुलसी और लेमन ग्रास के पौधे घर में लगाने के कई लाभ हैं। जानिए, इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

 
basil  lemongrass mosquito repellent, How to use lemongrass to kill mosquitoes

तुलसी और लेमन ग्रास सदियों से अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं। इनमें ऐसे गुण होते हैं जो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं। ये पौधे प्राकृतिक रूप से मच्छरों को दूर भगाते हैं और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं। यहां बताया गया है कि तुलसी और लेमन ग्रास के पौधे कैसे आपको इन बीमारियों से बचा सकते हैं।

How to use lemongrass to kill mosquitoes, Do lemongrass plants keep mosquitoes away

तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधे की महक से मच्छर दूर रहते हैं। तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करके भी मच्छरों को भगाया जा सकता है। तुलसी के पत्तों को धोकर दो गिलास पानी में डाल दें और उबलने के लिए रख दें। गैस बंद कर दें और पानी को एक तरफ रख दें। 30-4 घंटे बाद पत्तियों को पानी से अलग कर लें। अब इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में डाल दें। शाम को बाहर निकलने से पहले इस पानी को हाथ, गर्दन, और पैरों पर स्प्रे करें। अगर 5 घंटे से ज़्यादा समय के लिए स्टोर करना है, तो पत्तियों को हटा दें। तुलसी के पत्तों को घर की खिड़कियों, दरवाजों, और दूसरे स्थानों पर रखने से भी मच्छरों का प्रवेश कम होता है। तुलसी के पौधे को गमलों में उगाकर बगीचे में लगाया भी जा सकता है।

तुलसी का पौधा कैसे उगाएं

तुलसी का पौधा बीज या कटिंग से उगाया जा सकता है। मौसम की आखिरी ठंड के बाद, मिट्टी के तापमान के 75-85°F होने पर बीज बोए जा सकते हैं। बीजों को अंकुरित होने में करीब 10-14 दिन लगते हैं। वहीं, कटिंग को आकार में बढ़ने में 4-6 हफ़्ते लगते हैं। कटिंग के लिए, पूरी तरह से विकसित पौधे से एक तना काट लें और उसमें से फूल और पत्तियां हटा दें। फिर, कटिंग को पानी के गिलास में रखकर खिड़की के पास रख दें और पानी बदलते रहें। कुछ हफ़्तों में कटिंग जड़ पकड़ लेगी और फिर उसे गमले में लगाया जा सकता है।

basil plant Do lemongrass plants keep mosquitoes away, How To Get Rid Of Mosquitoes At Home

इसे भी पढ़ें: मानसून में बढ़ गए हैं मच्छर तो घर में इन चीजों से करें धुंआ, नहीं होगा डेंगू- मलेरिया का खतरा

लेमन ग्रास का पौधा

लेमन ग्रास की हल्की नींबू जैसी खुशबू मच्छरों को पसंद नहीं आती, इसलिए वे इससे दूर भागते हैं। लेमन ग्रास से मच्छरों को भगाने के कई तरीके हैं। लेमन ग्रास की छड़ियों को धोकर बारीक काट लें, फिर ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसमें एक बड़ा चम्मच नारियल तेल डालें और उबला पानी डालकर छलनी से छान लें। इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर पूरे कमरे में स्प्रे करें। आप इसमें थोड़ी मात्रा में विच हेजल या वोडका भी मिला सकते हैं, जो इसे इमल्सीफायर का काम करेगा। बाहर जाने से पहले इस मिश्रण को अपने शरीर और कपड़ों पर भी स्प्रे कर सकते हैं।

लेमन ग्रास और लौंग का तेल

दो चम्मच लेमन ग्रास तेल और चार चम्मच लौंग तेल को मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें। हर शाम इस स्प्रे को अपनी बॉडी पर छिड़कें। अगर आपके बगीचे में लेमन ग्रास का पौधा है, तो आप इसकी पत्तियों को तोड़कर पीसकर पेस्ट बना लें और सीधे अपनी त्वचा पर रगड़ लें। घर के बाहर लेमन ग्रास की खुशबू वाली मोमबत्तियां या मशालें जलाएं। जलती हुई मोमबत्तियों का धुआं और सुगंध मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है। गमलों या बगीचे में लेमनग्रास लगाएं और इसकी पत्तियों को कुचलकर खुशबू छोड़ें। ऐसी जगह रखें, जहां मच्छरों के इकट्ठा होने की संभावना हो।

lemongrass plants keep mosquitoes away, How To Get Rid Of Mosquitoes At Home

इसे भी पढ़ें: Health Tips: डेंगू एवं मलेरिया रोग से उबरने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

लेमन ग्रास का पौधा कैसे उगाएं

लेमन ग्रास के पौधे को घर के अंदर या बाहर दोनों जगह उगाया जा सकता है। इसे गर्म, नम मिट्टी में उगाना चाहिए और इसके लिए ग्रेनी सॉइल यानी बालू वाली मिट्टी की जरूरत होती है। लेमन ग्रास को अच्छी रोशनी और पानी की जरूरत होती है। अगर आप इसे इनडोर उगा रहे हैं, तो इसे घर के लॉन, बालकनी या टेरिस में रखें। लेमन ग्रास को 60°F से 70°F के बीच कमरे के तापमान को पसंद है। अगर लेमन ग्रास की पत्तियां भूरे या पीले रंग की हो रही हैं, तो इसका मतलब है कि उसे जरूरत के हिसाब से धूप नहीं मिल रही है। हालांकि, लंबे समय तक पौधे को धूप में भी रखने से बचना चाहिए। इसलिए, दिन में दो से तीन घंटे के लिए गमले को धूप में रखा जा सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP