herzindagi
Easy way fix noisy wheels

ट्रॉली बैग के पहिए से आ रही है आवाज, इन हैक्स की मदद से करें फटाफट सही

आज के समय सफर के दौरान हम सभी अधिकतर ट्रॉली बैग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई बार बैग के पहिए से आवाज आने लगती है, जिसे सुनकर गुस्सा आती है। चलिए जानते हैं इसे सही करने का तरीका।  
Editorial
Updated:- 2024-12-17, 16:38 IST

10 झोला लेकर चलने के बदले हम सभी अपनी जरूरत के हिसाब से छोटा या बड़ा ट्रॉली बैग लेकर यात्रा करना पसंद करते हैं। इन बैग्स में एक साथ सभी सामान को रखने में आसानी होती है और साथ ही सामान सुरक्षित भी रहता है। बैग को पहिए की तरफ से चलाने की वजह से कई बार इसमें से आवाज आने लगती है। ऐसे में कई बार यह आवाज सिर दर्द बढ़ाने का काम करती है। इस समस्या से बचने के लिए अधिकतर लोग बैग में लगे पहिए को चेंज कर देते हैं। अगर बैग ज्यादा पुराना हो गया है तो नया बैग खरीद लेते है। अगर आपके लगेज में लगे पहिए से आवाज आने लगी है तो आप बिना पैसा खर्च किए इसे घर पर ही सही कर सकते है। चलिए बताते हैं कैसे।

ट्रॉली बैग का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

How to Fix Trolly Bag Noisy Wheels

ट्रॉली बैग में हैंडल के साथ-साथ व्हील भी मौजूद होते हैं ताकि अधिक दूरी होने पर उन्हें बिना थके खींचते हुए सफर कर सकें। पहिए पर चलते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई बार लोग उबड़-खबड़ वाली जगह पर भी बैग को खींचते हुए लेकर जाते हैं। ऐसा करने से बैग में लगे व्हील जल्दी खराब हो जाते हैं। खराब रोड पर बैग को उठाकर लें जाएं। हद से ज्यादा सामान न भरें।

इसे भी पढ़ें- प्लास्टिक ट्रॉली बैग में लगे स्क्रैच को हटाने के टिप्स एंड हैक्स

पहिए से आ रही आवाज को इन हैक्स से करें दूर

Trolley Bag Cleaning Tricks

  • खराब रोड़ व सीढ़ी पर रगड़ते हुए बैग को घसीटने से इस पर लगे पहिए घिस जाते हैं। अगर आपके बैग में लगे पहिए से आवाज आ रही हैं तो इसे सही करने के लिए सबसे पहले बैग में भरे सामान को खाली कर लें।
  • खाली करने के बाद बैग को फर्श पर चलाते हुए चेक करें कि किस तरफ से आवाज आ रही हैं। इसके बाद बैग में लगे हुए सभी पहियों को साफ करें। 
  • गंदे होने पर डिटर्जेंट और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में डालकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को कपड़े की मदद से व्हील पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए क्लीन करें।
  • अब इन्हें साफ कपड़े से पोंछ कर सुखाएं। सूखने के बाद चिकनाहट के लिए सरसों का तेल या फिर जेली का इस्तेमाल करें।
  • अगर बैग में लगा पहिया टूट गया है तो उसे चेंज कराएं। इसके अलावा पहियों के बीच जमी गंदगी को साफ करने के लिए हल्की नुकीली सामान का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें- बाथरूम में रखी इस एक चीज से मिनटों में साफ करें ट्रॉली बैग पर लगे दाग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।