herzindagi
trolly bag cleaning

ट्रेवलिंग के बाद ट्रॉली बैग को मिनटों में करना है साफ़ तो अपनाएं ये टिप्स पूर्व में है।

अगर ट्रॉली बैग को साफ़ करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल काम है तो आप यहां बताए टिप्स से इसकी मिनटों में सफाई कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2021-07-21, 08:00 IST

अक्सर ट्रेवलिंग का भरपूर मज़ा लेने के बाद सबसे बड़ी टेंशन होती है ट्रॉली बैग की सफाई। न जाने कितनी अलग -अलग जगहों से घूमकर ट्रॉली बैग बाहर से गंदा तो हो ही जाता है साथ ही इसमें बहुत से जर्म्स भी इकट्ठे हो जाते हैं जिनकी अच्छी तरह से सफाई जरूरी है। लेकिन समय की कमी कहें या फिर इसकी सफाई को प्राथमिकता न देना, लोग कपड़ों की सफाई के साथ इसे साफ़ करना ही भूल जाते हैं।

लेकिन ऐसा करने से जब हम दोबारा कभी यात्रा के लिए निकलते हैं तब ये गंदा ट्रॉली बैग आपके कपड़ों को भी गन्दा कर सकता है और आप भले ही इस बात पर लेकिन ये आपके स्टेटस पर भी प्रश्न चिह्न लगा देता है। अगर आप भी इस टेंशन में हैं कि कैसे मिनटों में ट्राली बैग को साफ़ किया जाए तो इस लेख में जानें कुछ आसान टिप्स।

गरम पानी और नमक का करें इस्तेमाल

hot water with salt

  • ट्रॉली बैग को साफ़ करने से पहले इसे अच्छी तरह से खाली कर दें और इसकी सारी पॉकेट्स से सामान बाहर निकालें।
  • फिर अपने सूटकेस को वैक्यूम करें। यह सभी बड़े कणों से छुटकारा दिलाता है।
  • गरम पानी में नमक मिलाकर घोल तैयार करें और इसमें एक कपड़ा डुबोकर निचोड़ें।
  • नमक के पानी से भीगे इस कपड़े से आंतरिक अस्तर के सभी हिस्सों को पोंछ लें।
  • ध्यान रखें कि आपको इसके भीतरी हिस्सों की सफाई के लिए साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है।
  • यदि सब कुछ पोंछने के बाद भी इसके भीतरी हिस्सों में कुछ गंदे पैच हैं जैसे ऊपर के हिस्से में भूरे रंग का दाग, पानी के साथ कुछ कपड़े धोने का डिटर्जेंट मिलाएं और इसे पुराने टूथब्रश का उपयोग करके गंदे क्षेत्रों पर लागू करें।
  • एक मुलायम कपड़े और नमक मिले गर्म पानी से सब कुछ अच्छी तरह से पोंछ लें जब तक कि सारा साबुन बाहर न निकल जाए।

ट्रॉली बैग की बाहरी सफाई कैसे करें

how to clean outer bag

  • अब सबसे महत्त्वपूर्ण बात है ट्रॉली बैग के बाहरी हिस्से की सफाई करना।
  • इसके लिए सबसे पहले, अपना सफाई उत्पाद तैयार करें।
  • इसे साफ़ करने के लिए पानी के साथ मिश्रित डिश साबुन वास्तव में बहुत अच्छा काम करता है।
  • अपने बैग के एक छोटे से हिस्से को साबुन के पानी और एक वॉशक्लॉथ से साफ करें।
  • अगर ऐसा लगता है कि यह साफ़ हो रहा है तो पूरे बैग की इस मिश्रण से साफ़ करें।
  • सफाई प्रक्रिया समाप्त करने के बाद, साबुन के अवशेषों को साफ पानी और एक वॉशक्लॉथ से पोंछना सुनिश्चित करें।

इसे जरूर पढ़ें:Easy Tips: इन आसान तरीकों से दरवाज़ों के गंदे हैंडल को मिनटों में करें साफ़

बेकिंग सोडा से करें सफाई

baking soda cleaning

  • यदि डिश सोप से सफाई के बाद कुछ धब्बे नहीं निकलते हैं, तो उन्हें साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच टूथपेस्ट या नेल पॉलिश रिमूवर मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट से ट्राली बैग के जिद्दी दाग वाले हिस्सों को साफ़ करें।
  • बेकिंग सोडा और नेल पॉलिश रिमूवर प्लास्टिक को खराब नहीं करता है और इससे जिद्दी दाग भी आसानी से निकल जाते हैं।
  • अपने बैग के सभी ज़िपर खोलकर अच्छी तरह से सुखा लें।
  • बैग के अंदर नमी नहीं होनी चाहिए अन्यथा से फंगस का कारण बन सकती है।

फफूंदी लगे हुए ट्रॉली बैग को ऐसे करें साफ़

wine or vinegar use

फफूंदी न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि से स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इसे साफ़ करने के लिए आप सफ़ेद सिरके या वाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी सफाई के लिए पहले ट्रॉली बैग को खुले स्थान में निकालें फिर इसमें वाइन या सिरका स्प्रे करें। इसे कुछ मिनटों के लिए भीगने दें। लगभग 20 मिनट बाद इसे एक मुलायम कपड़े और गर्म पानी से साफ कर लें। बचे हुए सभी फंगस को मारने के लिए इस प्रक्रिया को दूसरी बार दोहराने की सलाह दी जाती है। सिरका में एक शक्तिशाली गंध होती है, जो कुछ हफ्तों तक स्पष्ट होगी। हालांकि, कुछ हफ्तों के बाद, आपके ट्रॉली बैग में सिरके की महक आनी बंद हो जाएगी। तब आप अपने बैग का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:कोविड-19: घर के बाहर की दीवार से लेकर दरवाजे के हैंडल्स, फर्नीचर और झूले तक को कैसे करें साफ

उपर्युक्त सभी युक्तियों से आप बहुत ही कम समय में ट्रॉली बैग को साफ़ कर सकती हैं। आपको यह आर्टिेकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: freepik and shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।