अक्सर ट्रेवलिंग का भरपूर मज़ा लेने के बाद सबसे बड़ी टेंशन होती है ट्रॉली बैग की सफाई। न जाने कितनी अलग -अलग जगहों से घूमकर ट्रॉली बैग बाहर से गंदा तो हो ही जाता है साथ ही इसमें बहुत से जर्म्स भी इकट्ठे हो जाते हैं जिनकी अच्छी तरह से सफाई जरूरी है। लेकिन समय की कमी कहें या फिर इसकी सफाई को प्राथमिकता न देना, लोग कपड़ों की सफाई के साथ इसे साफ़ करना ही भूल जाते हैं।
लेकिन ऐसा करने से जब हम दोबारा कभी यात्रा के लिए निकलते हैं तब ये गंदा ट्रॉली बैग आपके कपड़ों को भी गन्दा कर सकता है और आप भले ही इस बात पर लेकिन ये आपके स्टेटस पर भी प्रश्न चिह्न लगा देता है। अगर आप भी इस टेंशन में हैं कि कैसे मिनटों में ट्राली बैग को साफ़ किया जाए तो इस लेख में जानें कुछ आसान टिप्स।
इसे जरूर पढ़ें:Easy Tips: इन आसान तरीकों से दरवाज़ों के गंदे हैंडल को मिनटों में करें साफ़
फफूंदी न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि से स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इसे साफ़ करने के लिए आप सफ़ेद सिरके या वाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी सफाई के लिए पहले ट्रॉली बैग को खुले स्थान में निकालें फिर इसमें वाइन या सिरका स्प्रे करें। इसे कुछ मिनटों के लिए भीगने दें। लगभग 20 मिनट बाद इसे एक मुलायम कपड़े और गर्म पानी से साफ कर लें। बचे हुए सभी फंगस को मारने के लिए इस प्रक्रिया को दूसरी बार दोहराने की सलाह दी जाती है। सिरका में एक शक्तिशाली गंध होती है, जो कुछ हफ्तों तक स्पष्ट होगी। हालांकि, कुछ हफ्तों के बाद, आपके ट्रॉली बैग में सिरके की महक आनी बंद हो जाएगी। तब आप अपने बैग का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:कोविड-19: घर के बाहर की दीवार से लेकर दरवाजे के हैंडल्स, फर्नीचर और झूले तक को कैसे करें साफ
उपर्युक्त सभी युक्तियों से आप बहुत ही कम समय में ट्रॉली बैग को साफ़ कर सकती हैं। आपको यह आर्टिेकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: freepik and shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।