herzindagi
image

सीलन से जूझ रही दीवारों पर कराने जा रही हैं पुताई? तो पहले कर लें ये 3 काम, वरना कुछ ही दिनों में उखड़ा नजर आएगा पेंट

अगर आपके घर की दीवारों में सीलन आ रही है और आप इससे छुटकारा पाने के लिए पेंट कराने का सोच रही हैं, तो बता दें कि यह गलत है। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सीलन को खत्म करना ज्यादा जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 18:21 IST

how to fix damp walls before painting: बारिश और ठंड के दौरान दीवार पर नमी आने लगती है, जो धीरे-धीरे वॉल पर लगे वॉलपेपर और पेंट को खराब कर देता है, जिसके कारण न केवल सुंदरता खराब होती है बल्कि अच्छा खास  पैसा भी खर्च होता है। अब ऐसे में लोग परमानेंट इलाज के लिए आमतौर पर पुताई कराते हैं, लेकिन कुछ दिनों के भीतर ही दोबारा से पेंट निकलने लगता है, जिसके कारण दोबारा से पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। खासकर कहीं त्योहार या कोई सेलिब्रेशन होने वाला है, तो यह टेंशन बढ़ा देता है। दीवारों पर सीलन एक ऐसी समस्या है जो आमतौर पर सभी भारतीय घरों में देखने को मिलती हैं। अगर आप इस दिवाली दीवारों को फिर से नया बनाने के लिए पेंट कराने का सोच रही हैं, तो पेंटर को बुलाने से पहले आपको कुछ काम पहले से कर लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको इन्हीं 3 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे अपनाकर आप  दीवार पर बार-बार पेंट कराने वाले काम से बच सकती हैं।

पहला काम- सीलन का लगाएं पता

causes and remedies for wall dampness

सबसे पहले छत, बाथरूम की दीवारों या रसोई के आस-पास की दीवारों को चेक करें। इसके बाद टूटे हुए या लीक होते पाइप, जो अधिकतर सीलन की समस्या का कारण बनता है। इन चीजों को तुरंत सही कराएं।

इसके साथ ही जिस कमरे में पुताई कराने जा रही हैं, वहां पर वेंटिलेशन का खास ध्यान दें। अगर आपके  बाथरूम, बेसमेंट या रसोई में हवा का आवागमन ठीक नहीं है, तो हवा की नमी दीवारों पर जमा हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- वॉल डेकोर में इन छोटी-छोटी चीजों का करें इस्तेमाल, घर में आएगी पॉजिटिविटी

दूसरा काम- सीलन वाली जगह को सुखाएं

How to treat damp walls before painting

लीकेज ठीक होने के बाद, दीवार को कम से कम 2 से 4 हफ्तों तक अच्छी तरह सूखने दें। आप कमरा खुला रख सकते हैं या नमी जल्दी सुखाने के लिए डी-ह्यूमिडिफायर का उपयोग कर सकते हैं।
इसके बाद सूखे हुए हिस्से से पुराने पेंट की उखड़ी हुई पपड़ी को  सैंडपेपर से हटाएं। फिर प्रभावित जगह को पानी और ब्लीच के घोल की मदद से साफ करें।

तीसरा काम-वाटरप्रूफिंग प्राइमिंग करें

cause and remedies for wall dampness

सीलन का परमानेंट इलाज करने के लिए वाटरप्रूफिंग प्राइमिंग करें।यह प्राइमर सीलन के बचे हुए प्रभाव को सील कर देता है और फफूंदी को दोबारा पनपने से रोकता है। प्राइमर के बाद अगर जरूरत लगे तो पॉलीमर आधारित वाटरप्रूफ पुट्टी का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें- छुट्टियों पर करना चाहते हैं कुछ नया, तो जानें पेंट करने का क्या है सही तरीका

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit-Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।