बाथरूम में रखी इस एक चीज से मिनटों में साफ करें ट्रॉली बैग पर लगे दाग

Toothpaste Hacks: सफर के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रॉली बैग रखने की वजह से उसमें मिट्टी, च्युंगम, गुटखा इत्यादि के दाग लग जाते हैं। अनदेखा करने की वजह से ये दाग छूटने का नाम नहीं लेते हैं।

 
How to remove trolley bag stain with toothpaste hacks

घूमने-फिरने जाने के लिए ट्रॉली बैग की जरूरत पड़ती है ताकि हम इसमें कपड़ा और सामान रखकर ले जा सके। सफर के दौरान ट्रॉली बैग का गंदा होना आम बात है। अक्सर हम सभी ट्रॉली बैग को घसीटते हुए घर से लेकर जाते हैं, जिसके कारण उसके पहिया काफी गंदे हो जाते हैं। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ट्रेन, बस, आटो इत्यादि में इसे रखने की वजह से बैग के ऊपरी हिस्से भी गंदे हो जाते हैं। कई बार बैग्स पर लगने वाले दाग इतने जिद्दी होते हैं कि वह छूटने का नाम नहीं लेते हैं और इन्हें घर पर साफ मुश्किल का काम लगता है। अगर आप ट्रॉली बैग पर लगे हुए दाग को साफ करने का उपाय ढूढ़ रही हैं तो अपनाएं ये आसान तरीका।

इस तरीके से साफ करें बैग पर लगा दाग

Trolley bag cleaning tips and tricks

ट्रॉली बैग पर लगे हुए दाग को साफ करने के लिए बाथरूम पर रखे हुए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में टूथपेस्ट निकालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद दाग वाली जगह को कपड़े से साफ कर उसकी जगह पर टूथपेस्ट लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद कपड़े को मिलाकर दाग वाली जगह को पोंछकर साफ करें।

नमक का करें इस्तेमाल

ट्रॉली बैग को साफ करने के लिए आप किचन में मौजूद नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नमक को एक कटोरी में गर्म पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद टूथब्रश की मदद से दाग वाली जगह पर रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद कपड़े की मदद से पोंछकर साफ करें।

नेल पेंट रिमूवर का करें इस्तेमाल

Easy hacks to clean trolley bags

ट्रॉली बैग को क्लीन करने के लिए आप नेल पेंट रिमूवर का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नेल पेंट रिमूवर को स्टेन वाली जगह पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद टूथब्रश की मदद से रगड़कर क्लीन करें।

टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

ट्रॉली बैग पर लगे दाग को क्लीन करने के लिए आप घर पर स्टेन क्लीनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में टूथपेस्ट लेकर मिक्स करें। अब इसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद टूथब्रश की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें- फर्श पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करेंImage credit-Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP