
चुनाव से पहले अक्सर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उसमें सबसे बड़ी समस्या वोटर कार्ड से भी जुड़ी होती है। वोटिंग के लिए गए लोगों को अक्सर पहचान पत्र को लेकर भी परेशानी होती है, लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि किसी वजह से लोगों के पास वोटर कार्ड नहीं होता। कई लोगों का वोटर कार्ड खो जाता है या अपडेट नहीं होता। ऐसी स्थिति में वह वोट नहीं डाल पाते। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या बिना वोटर आईडी कार्ड के वोट डाला जा सकता है? आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी जानकारी देंगे। अगर आप पहली बार वोट डालने जा रही हैं, तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।
इसे भी पढे़ं- पर्स में रखे हैं 2 Voter ID? हो जाइए सावधान, सरकार लगा सकती है भारी जुर्माना और हो सकती है जेल
इसे भी पढ़ें- PVC Voter ID Card: घर बैठे फ्री में ऑर्डर करें PVC वोटर आईडी कार्ड, जानें क्या है प्रोसेस
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बिना कार्ड के भी आप वोट डाल सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा तभी संभव होगा, जब आपका नाम लिस्ट में शामिल होगा। वोटर लिस्ट में अगर आपका नाम शामिल है, तो आप बिना वोटर कार्ड के भी वोट कर सकती हैं, हालांकि आपके पास पहचान दिखाने के लिए प्रूफ भी होना चाहिए।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।