herzindagi
how to download voter id card online know digilocker card uses and all alternate options for voting

क्या बिना वोटर ID के डाल सकती हैं वोट? जानें DigiLocker कार्ड के साथ-साथ अन्य कौन से पहचान पत्र हो सकते हैं मान्य

आप DigiLocker से आसानी से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं, लेकिन इसके अलावा भी चुनाव आयोग द्वारा 12 ऐसे दस्तावेजों की लिस्ट जारी की है, जिसे दिखाकर वोट किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 13:25 IST

चुनाव से पहले अक्सर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उसमें सबसे बड़ी समस्या वोटर कार्ड से भी जुड़ी होती है। वोटिंग के लिए गए लोगों को अक्सर पहचान पत्र को लेकर भी परेशानी होती है, लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि किसी वजह से लोगों के पास वोटर कार्ड नहीं होता। कई लोगों का वोटर कार्ड खो जाता है या अपडेट नहीं होता। ऐसी स्थिति में वह वोट नहीं डाल पाते। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या बिना वोटर आईडी कार्ड के वोट डाला जा सकता है? आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी जानकारी देंगे। अगर आप पहली बार वोट डालने जा रही हैं, तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।

वोटर ID कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकती हैं? (Tips To Download Voter ID Card Online)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ECI की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर लॉगिन करना है।
  • यहां होमपेज पर आपको ई-ईपीआईसी डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा, यहां क्लिक करें।
  • इसे डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज करना होगा।
  • पहले ओटीपी आएगा, इसके बाद ही आप इसे डाउनलोड कर पाएंगी।
  • ईपीआईसी नंबर या ईमेल से भी लॉगिन कर सकती हैं।
  • अब आप ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर डालकर ओके पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने डाउनलोड ई-ईपीआईसी का ऑप्शन नजर आएगा।
  • यहां से आप PDF सेव कर सकती हैं या स्क्रीनशॉट भी ले सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- पर्स में रखे हैं 2 Voter ID? हो जाइए सावधान, सरकार लगा सकती है भारी जुर्माना और हो सकती है जेल

Tips To Download Voter ID Card Onlineो

DigiLocker एप से से वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको DigiLocker एप डाउनलोड करना होगा।
  • यहां आप मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट क्रिएट करें।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
  • इसके बाद आपसे नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर मांगा जाएगा, इसे डालकर सेव करें।
  • अब आप Issued Documents के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यह ऑप्शन आपको बाईं ओर दिए गए मेनू में मिलेगा, यहां आपको Election Commission of India के ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • यहां आपको डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का ऑप्शन मिलेगा, यहां क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना वोटर कार्ड मिल जाएगा।
  • ध्यान रखें कि आपने आधार कार्ड में जो नंबर डाला होगा, उसी से आप वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं।
  • यहां आप सेव पर क्लिक कर के कार्ड सेव या डाउनलोड भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- PVC Voter ID Card: घर बैठे फ्री में ऑर्डर करें PVC वोटर आईडी कार्ड, जानें क्या है प्रोसेस

आप बिना वोटर ID के वोट कैसे डाल सकती हैं?

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बिना कार्ड के भी आप वोट डाल सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा तभी संभव होगा, जब आपका नाम लिस्ट में शामिल होगा। वोटर लिस्ट में अगर आपका नाम शामिल है, तो आप बिना वोटर कार्ड के भी वोट कर सकती हैं, हालांकि आपके पास पहचान दिखाने के लिए प्रूफ भी होना चाहिए।

how to download voter id card online know digilocker card uses and all alternate options for votingेे

वोट करने के लिए और कौन से पहचान पत्र मान्य होंगे?

  • चुनाव आयोग ने स्वयं इसके लिए एक लिस्ट जारी की है, अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है, तो आप इन वोट देने के लिए दस्तावेजों की मदद से वोट डालने जा सकती हैं।
  • इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें फोटो हो, पेंशन बुक, सरकारी या पीएसयू द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय द्वारा जारी), एनपीआर स्मार्ट कार्ड सांसद/विधायक/विधान पार्षद का आधिकारिक पहचान पत्र और सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड को दिखाकर वोट कर सकती हैं।
  • यह सभी पहचान पत्र तभी मान्य होंगे, जब वोटिंग लिस्ट में आपका नाम शामिल होगा।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।