herzindagi
image

Bihar Election में वोट देने के लिए हैं तैयार, क्या आपको पता है क्या होता है SIR? यहां जानें आवेदन के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत

बिहार चुनाव की चर्चा जोरों पर है। 6 और 11 नवंबर को होने वाला है। अगर आप बिहार इलेक्शन में अपने प्रतिनिधि को चुनने जा रहे हैं, तो आपको SIR के बारे में पता होना जरूरी है। इसके अंतर्गत मतदाता का सूची में जोड़ना और हटाना शामिल है। नीचे जानिए कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 15:24 IST

बिहार जैसे राज्यों में चुनाव से पहले, मतदाता सूची को बिल्कुल एरर फ्री बनाने के लिए एक विशेष प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिसे SIR (Special Intensive Revision) कहते हैं। SIR का हिंदी में अर्थ है विशेष गहन पुनरीक्षण। यह मतदाता सूची की जांच और सुधार का एक बहुत बड़ा कैंपेन है, जो कई सालों के अंतराल के बाद किया जाता है। इससे पहले यह प्रक्रिया साल 2002-2004 के आसपास हुआ था। बता दें कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य वोटर लिस्ट से मृत हो चुके, स्थानांतरित हो चुके या डुप्लीकेट नामों को हटाना है। साथ ही, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को शामिल किया जाता है। यह प्रोसेस सुनिश्चित करती है कि देश का प्रत्येक योग्य नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और कोई अयोग्य व्यक्ति वोट न दे सके। नीचे देखें क्या है SIR प्रक्रिया-

SIR प्रक्रिया क्या है?

Bihar election voter list update

BLO प्रत्येक घर का दौरा करते हैं और मतदाता के विवरण को वर्तमान रिकॉर्ड से मिलाते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम 2002-2004 की पिछली पुनरीक्षण सूची से जुड़ा हुआ है, तो आमतौर पर उसे कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं होती।

इसे भी पढ़ें- Bihar Election 2025: महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिले, तभी होगी बिहार में 'असली आजादी' वोटर पूजा कुमारी ने बताई बिहार चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदें

SIR का महत्व क्या है?

documents for new voter registration

SIR एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर मतदाता सूची का वेरीफाई करते हैं। इस प्रक्रिया में, हर मतदाता से एक गणना फॉर्म भरवाया जाता है। पिछले कई वर्षों में, कई लोगों के स्थान बदलने, मृत्यु होने या एक से अधिक जगह नाम दर्ज होने के कारण मतदाता सूची पर सवाल उठे हैं। अब ऐसे में SIR इन सभी उठ रहे सवालों को माइक्रो लेवल पर ठीक करके मतदाता सूची को पूरी तरह से अपडेट करता है।

SIR के तहत आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

SIR प्रक्रिया के दौरान नए मतदाता या जिनका नाम पिछली सूची से लिंक नहीं हो पाता है, उन्हें अपनी पात्रता साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने होते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि केवल योग्य नागरिक ही सूची में शामिल हों।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • भारतीय पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • सरकारी पहचान पत्र
  • आधार कार्ड

कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं? 

BLO home verification voter list

अगर आप बिहार चुनाव में वोट डालने के लिए एलिजिबल है, तो यह जानना बहुत जरूरी है, कि वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं। नीचे दिए गए प्रोसेस से चेक करें-

  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ या अब https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर, Search in Electoral Roll या Electoral Roll विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके पास नाम सर्च करने के तीन विकल्प अपना नाम, पिता/पति का नाम, आयु, लिंग, राज्य और जिला दर्ज करें।
  • अपना EPIC नंबर या वोटर ID नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना राज्य और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आवश्यक जानकारी भरने के बाद, कैप्चा कोड दर्ज करें और Search पर क्लिक करें।
  • यदि आपका नाम सूची में है, तो रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें- Bihar Election 2025: 'बिहार से पलायन का मुख्य कारण ही है...', महिला वोटर जयश्री ने बताई बिहार चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।