वर्तमान में जितना जरूरी हमें हमारे दस्तावेजों को बनवाना है। उतना ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सही कराना है। अगर इसमें किसी प्रकार की कोई गलती है, तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं। सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना हो या फिर अपनी पहचान के लिए कोई कार्ड देना हो। इसके लिए हम सभी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात सरकार चुनने के लिए वोट देने की बारी आता है, तो वोटर कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। परंतु अगर इसमें किसी प्रकार की कोई मिस्टेक हुई तो आप वोट नहीं दे सकते हैं। अब ऐसे में लोग इलेक्शन से पहले इसे सही करवाते और इसकी प्रति प्राप्त करते हैं। हालांकि जब आप किसी दस्तावेज को सही कराते हैं, तो दोबारा से कार्ड प्राप्त करना पड़ता है। इस स्थिति में कई बार व्यक्ति के पास दो या तीन कार्ड हो जाते है। वहीं जब लोग नया घर बदलते या शादी के बाद नए पते के लिए दो-दो वोटर आईडी कार्ड बनवा लेते हैं। क्या आपके पास एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड हैं? अगर हां, तो बता दें कि ऐसे में यह कार्ड आपके जेल या जुर्माना भरने का कारण बन सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हम कोई जुर्म तो नहीं कर रहे हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दो वोटर आईडी कार्ड रखने पर क्या सजा हो सकती है और आप इस समस्या से कैसे बच सकते हैं।
दो वोटर आईडी है तो क्या करें?
अगर आपके पास दो वोटर कार्ड है, तो पहले वाले कार्ड को बंद करवा दें। सरेंडर करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट NVSP पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहां आपको फॉर्म 7 भरना होगा, जो वोटर आईडी को रद्द करने के लिए होता है। इस फॉर्म में आपको अपने दोनों कार्ड की जानकारी और रद्द किए जाने वाले कार्ड की वजह बतानी होगी। इसके अलावा आप अपने नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर या चुनावी रजिस्ट्रेशन ऑफिसर से मिलकर भी यह काम करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-PVC Voter ID Card: घर बैठे फ्री में ऑर्डर करें PVC वोटर आईडी कार्ड, जानें क्या है प्रोसेस
दो वोटर आईडी कार्ड क्यों नहीं रखना चाहिए?
चुनाव आयोग के तय नियमों के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के पास दो कार्ड है, तो यह उन्हें परेशानी में डालने का कारण बन सकता है। आयोग के नियमों के मुताबिक, अगर किसी भी व्यक्ति के पास एक से अधिक वोटर आईडी कार्ड होना गैरकानूनी है। अगर आपके ऐसा करते पाए जाते हैं तो यह गलती नहीं बल्कि एक दंडनीय अपराध है। इसके लिए आपको न केवल भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत अगर आप जानबूझकर ऐसा करते हैं, तो यह चुनावी धोखाधड़ी के तहत आता है।
दो वोटर आईडी कार्ड रखने पर कितने साल की सजा होती है?
अगर कोई व्यक्ति दो वोटर आईडी कार्ड के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे एक साल तक की जेल, भारी जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-Voter ID Card Download: अब घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों