herzindagi
image

कौन हैं ब्राजीलियन मॉडल लारिसा? राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों दिखाई इनकी तस्वीर और हरियाणा वोटर लिस्ट से क्या है इनका कनेक्शन, पूरे विवाद पर डालिए नजर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा की वोटर लिस्ट में कई लाख फर्जी वोटर होने की बात कही थी। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने एक ब्राजीलियन मॉडल का उदाहरण दिया था और फोटो भी दिखाई थी। इसके बाद से इस मॉडल को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे, कई पत्रकारों ने उन्हें इंटरव्यू के लिए अप्रोच किया। अब इस मॉडल ने खुद इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। आखिर यह ब्राजीलियन मॉडल कौन हैं और यह पूरा विवाद क्या है, चलिए आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 16:43 IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोट चोरी और फर्जी वोटर्स के मुद्दे को उठाया। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में कई लाख फर्जी नाम हैं। उन्होंने इस पीसी में एक ब्राजीलियन मॉडल का फोटो दिखाते हुए उसका जिक्र किया था और कहा था इस महिला ने हरियाणा में 22 बार वोट दिए हैं। उन्होंने हरियाणा वोटर लिस्ट में इस ब्राजीलियन महिला के होने को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद से यह महिला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग महिला को लेकर गूगल पर सर्च करने लगे। अब इस महिला ने खुद अपनी पहचान बताई है और हरियाणा वोटर लिस्ट में उनका नाम होवे को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है। आखिर यह ब्राजीलियन मॉडल कौन हैं और यह पूरा विवाद क्या है, चलिए आपको बताते हैं।

ब्राजीलियन मॉडल लारिसा कौन हैं और उनका भारत से क्या संबंध है?


राहुल गांधी ने जिस महिला की तस्वीर दिखाई, वह एक ब्राजीलियन मॉडल है और उनका नाम लारिसा नेरी है। उन्हें ब्राजीलियन मॉडल बताया जा रहा है, लेकिन उन्होंने अपने वीडियो में यह साफ किया है कि वह अब प्रोफेशनल मॉडल नहीं है हालांकि, वह पहले इस प्रोफेशन से जुड़ी थीं। उनकी जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह एक फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो ने एक प्रोजेक्ट के लिए ली थी। यह तस्वीर कई स्टॉक फोटो वेबसाइट पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करके साफ कहा है कि उनकी तस्वीर का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है। कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि उनकी यह फोटो कई सोशल मीडिया साइट्स पर फेक प्रोफाइल बनाने के लिए भी इस्तेमाल की गई थी और इसी तस्वीर का इस्तेमाल वोटिंग से जुड़ी इस धोखाधड़ी में भी किया गया है। वह एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर हैं और अपना सैलून चलाती हैं।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Alicia Kaur? जिनका सिद्धार्थ मल्होत्रा संग वायरल हो रहा है वीडियो

लारिसा ने पूरे विवाद पर अपबात

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Larissa Nery | CABELEIREIRA (@larissanery_hair)

लारिसा ने एक वीडियो शेयर करके इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह एक ब्राजीलियन मॉडल थीं, डिजिटल इंफ्लुएंसर हैं और अब अपने बच्चों का ख्याल रख रही हैं। उन्होंने इस बात की भी जिक्र किया कि यह मुद्दा अब काफी गंभीर हो चुका है और कई भारतीय पत्रकार उन्हें इंटरव्यू के लिए खोज रहे हैं। लारिसा ने साफ किया कि वह सिर्फ उनकी तस्वीर थी, जिसका इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा है। कुछ लोग इलेक्शन की पारदर्शिता को लेकर सवाल कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स इस गड़बड़ी की सिरे से जांच की मांग कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- Viral Videos: इन वायरल वीडियोज में देखिए महिलाओं का शानदार डांस


अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।