
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोट चोरी और फर्जी वोटर्स के मुद्दे को उठाया। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में कई लाख फर्जी नाम हैं। उन्होंने इस पीसी में एक ब्राजीलियन मॉडल का फोटो दिखाते हुए उसका जिक्र किया था और कहा था इस महिला ने हरियाणा में 22 बार वोट दिए हैं। उन्होंने हरियाणा वोटर लिस्ट में इस ब्राजीलियन महिला के होने को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद से यह महिला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग महिला को लेकर गूगल पर सर्च करने लगे। अब इस महिला ने खुद अपनी पहचान बताई है और हरियाणा वोटर लिस्ट में उनका नाम होवे को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है। आखिर यह ब्राजीलियन मॉडल कौन हैं और यह पूरा विवाद क्या है, चलिए आपको बताते हैं।
Brazilian Model Larissa whose image has been used in Haryana for fake votes reacts to the big expose and irregularities shared by @RahulGandhi today
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 5, 2025
pic.twitter.com/tu51SkH5Dw
राहुल गांधी ने जिस महिला की तस्वीर दिखाई, वह एक ब्राजीलियन मॉडल है और उनका नाम लारिसा नेरी है। उन्हें ब्राजीलियन मॉडल बताया जा रहा है, लेकिन उन्होंने अपने वीडियो में यह साफ किया है कि वह अब प्रोफेशनल मॉडल नहीं है हालांकि, वह पहले इस प्रोफेशन से जुड़ी थीं। उनकी जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह एक फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो ने एक प्रोजेक्ट के लिए ली थी। यह तस्वीर कई स्टॉक फोटो वेबसाइट पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करके साफ कहा है कि उनकी तस्वीर का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है। कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि उनकी यह फोटो कई सोशल मीडिया साइट्स पर फेक प्रोफाइल बनाने के लिए भी इस्तेमाल की गई थी और इसी तस्वीर का इस्तेमाल वोटिंग से जुड़ी इस धोखाधड़ी में भी किया गया है। वह एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर हैं और अपना सैलून चलाती हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Alicia Kaur? जिनका सिद्धार्थ मल्होत्रा संग वायरल हो रहा है वीडियो
View this post on Instagram
लारिसा ने एक वीडियो शेयर करके इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह एक ब्राजीलियन मॉडल थीं, डिजिटल इंफ्लुएंसर हैं और अब अपने बच्चों का ख्याल रख रही हैं। उन्होंने इस बात की भी जिक्र किया कि यह मुद्दा अब काफी गंभीर हो चुका है और कई भारतीय पत्रकार उन्हें इंटरव्यू के लिए खोज रहे हैं। लारिसा ने साफ किया कि वह सिर्फ उनकी तस्वीर थी, जिसका इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा है। कुछ लोग इलेक्शन की पारदर्शिता को लेकर सवाल कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स इस गड़बड़ी की सिरे से जांच की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Viral Videos: इन वायरल वीडियोज में देखिए महिलाओं का शानदार डांस
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।