herzindagi
ECI voter list 2025

SIR फॉर्म BLO ने जमा किया या नहीं? 2 मिनट में ऐसे करें चेक, बस पड़ेगी इस नंबर की जरूरत

इन दिनों हर-तरफ SIR फार्म को लेकर चर्चा चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर आपने इस फॉर्म को नहीं भर, तो आपका नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा। हालांकि SIR फॉर्म भरने के बाद बीएलओ ने जमा किया है या नहीं। चलिए जानते हैं कैसे करें-
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 18:09 IST

How to Check SIR Form Submission:उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में SIR की प्रक्रिया चल रही है। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का फॉर्म भरने की प्रक्रिया 4 नवंबर 2025 से शुरू हुई थी। वहीं अगर बात करें आखिरी तिथि की तो वह 5 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। अब ऐसे में सभी लोग एसआईआर फॉर्म भरने में लगे हुए है। हालांकि अब ऐसे में एक सवाल जो लोगों के मन में चल रहा है कि SIR फार्म बीएलओ ने जमा किया या नहीं यह कैसे पता चलेगा। अगर आपने फॉर्म भर दिया है और आप यह पता करना चाहती हैं कि SIR फॉर्म जमा हुआ है या नहीं, तो इस लेख में इसे चेक करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। इसके लिए केवल आपको 2 चीजों की जरूरत पड़ेगी।

SIR फॉर्म जमा हुआ या नहीं कैसे करें पता?

voter ID status check

  • SIR फॉर्म जमा हुआ या नहीं, इसे चेक करने के लिए सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Fill Enumeration Form (SIR) पर क्लिक करें।
  • फिर मोबाइल नंबर या EPIC नंबर डालें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • इसे दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा कि SIR फॉर्म जमा हुआ है या नहीं।
  • अब फॉर्म जमा नहीं हुआ होगा, तो पेंडिंग ऑप्शन आएगा।
  • वहीं अगर फॉर्म जमा हो गया होगा, तो आपकी स्क्रीन पर सबमिट दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें- SIR Form में भर गई गलत डिटेल? ऐसे करें सही, 5 मिनट होगा Edit

e-EPIC नंबर के जरिए अपना वोटर ID कैसे डाउनलोड करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद यहां पर अपने मोबाइल नंबर से साइन-इन करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालकर लॉगिन करें।
  • फिर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके अपना e-EPIC डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपना EPIC नंबर या मतदाता पंजीकरण आवेदन का रेफरेंस नंबर डालें।
  • अब स्क्रीन पर दिख रहे जानकारी को कन्फर्म टिक करें।
  • इसके बाद ई-EPIC को मोबाइल फोन या लैपटॉप में सेव करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • अगर आपको हार्ड कॉपी की आवश्यकता है, तो प्रिंट कर के उसे निकालें।

Election Commission of India (ECI) से 2025 की वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

download e-EPIC number process

  • नाम जांचने के लिए भारत के आधिकारिक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उस सेक्शन पर क्लिक करें, जहां E Roll PDF एक्सेस कर सकते हैं।
  • अब लिस्ट में अपने राज्य, जिला और विधानसभा का नाम सर्च या स्क्रॉल करें।
  • इसके बाद अपने मतदान केंद्र की अंतिम वोटर लिस्ट डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद PDF ओपन करें और लिस्ट में अपना नाम देखें।

इसे भी पढ़ें- SIR Status Check: फॉर्म जमा करने के बाद भी कन्‍फ्यूजन है? घर बैठे ऐसे चेक करें स्‍टेटस, वरना कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।