
What SIR Form OTP Fraud: वोटर लिस्ट को एकदम सही और अपडेट रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision SIR) अभियान चलाया जा रहा है। इसका मकसद मृत, डुप्लीकेट या अयोग्य वोटरों के नाम हटाना और छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम जोड़ना होता है। इस प्रक्रिया में मतदाता गणना प्रपत्र या SIR फॉर्म भरे जाते हैं।
इसी बीच साइबर अपराधी SIR प्रक्रिया का फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। वे खुद को सरकारी अधिकारी या BLO बताकर लोगों अपने झांसे में ले रहे हैं, वे लोगों को ये बोलकर डरा रहे हैं कि उनका वेरिफिकेशन पूरा नहीं हुआ है और उनका नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा। इसके बाद वे वेरिफिकेशन के नाम पर OTP मांगते हैं, जिससे वे आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी कर सकते हैं। अगर आपका नाम एसआईआर लिस्ट में दो बार आ गया है, तो नीचे लेख में बताए गए तरीके से इसे हटा सकते हैं।

फर्जी SIR Form में आए नाम को हटाने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सबसे पहले अपने दोनों फॉर्म चेक करें। फिर बीएलओ से बात करें और आपको जो जानकारी सही लग रही है, उस फॉर्म पर अपनी डिटेल्स भरें। इसके बाद बीएलओ से बोलकर उस फॉर्म पर क्रॉस करने के लिए कहें।
इसे भी पढ़ें- SIR Form में भर गई गलत डिटेल? ऐसे करें सही, 5 मिनट होगा Edit
बता दें कि एसआईआर प्रक्रिया के लिए ओटीपी, लिंक या किसी डिजिटल सत्यापन की जरूरत नहीं है। इसके लिए मतदाता खुद से अपना गणना पत्र भरकर बीएलओ को दे सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची यानी एसआईआर प्रक्रिया के बीच साइबर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाताओं को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीएलओ या फिर निर्वाचन विभाग का प्रतिनिधि बनकर ओटीपी मांग रहा है, तो भूलकर न बताएं।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया की बढ़ाई गई तारीख, अभी करें आवेदन; वरना 2027 में नहीं दे पाएंगी Vote
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें