Children Room Decoration Idea: आज के समय अधिकतर बच्चे अपने कमरे में रहना पसंद करते हैं। ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए एक अलग कमरा बनाते हैं और उन्हें अलग तरीके से डेकोरेट करते हैं। लेकिन बच्चे के कमरे को डेकोरेट करना इतना भी आसान काम नहीं होता जितना सुनने में लगता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे डेकोरेशन टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कमरे को सजा सकती हैं।
बच्चे के कमरे को डेकोरेट करने के साथ-साथ हमें कई ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे बच्चे अपने रूम में लेट कर भी कुछ चीजें सीख सकें।
कमरे का कलर डिसाइड करें
अधिकतर बच्चे कलरफुल चीजें पसंद करते हैं। ऐसे में आप बच्चे के कमरे को उनके मनपसंद रंगों से कलर करवाएं। इसके लिए आज कमरे को सजाने के लिए किसी थीम को सिलेक्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर पर पड़े सामान से ऐसे सजाएं बच्चों का कमरा
खूबसूरत फर्नीचर का करें इस्तेमाल
बच्चे के रूम को सजाने के लिए आप फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप जो भी फर्नीचर कमरे के लिए सिलेक्ट कर रही है उसके लिए यह ध्यान देना बेहद जरूरी है कि वह सेफ और सेफ्टी वाले हो। रूम में नुकीले किनारे वाले हैंगिंग फर्नीचर का इस्तेमाल करें। डबल लेयर वाले बेड या ऊंचे बेड सेट का इस्तेमाल न करें। बेड और चेयर को बच्चों की हाइट के अनुसार तैयार करवाएं।
स्टडी टेबल को करें डेकोरेट
बच्चों के स्टडी टेबल को अच्छी तरह से सजाएं। बच्चों को कार्टून वाली चीजें पसंद आती है। ऐसे में आप बच्चों के स्टडी टेबल को कार्टून वाले प्रिंट में डेकोरेट करें। ध्यान रखे कि मूविंग टेबल और चेयर का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से बच्चों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। (बुकशेल्फ की मदद से करें रूम डेकोरेट)
कमरे में लगाएं कोट्स
अगर आप चाहते हैं कि बच्चे खाली समय में कुछ न कुछ सीखते रहें तो आप कमरे में कोट्स वाले स्टिकर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बच्चों के कमरे में आप साइन वाले इमेज लगा सकती हैं।
दीवारों को सजाएं
कमरे को आकर्षक लुक देने के लिए, कमरे की दीवार को बच्चों की पसंदीदा वालपेपर से सजा सकती हैं। कार्टून, बादल, सितारे और खूबसूरत प्रिंट वाले स्टिकर वालपेपर दीवारों पर चिपकाएं।
इसे भी पढ़ें- घर को खुशबूदार बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, महक उठेगा कोना-कोना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों