बाथरूम के पॉट से आने लगी है बदबू? इन ट्रिक्स से दूर होगी आपकी मुश्किल

ई बार बाथरूम साफ करने के बाद भी आपके बाथरूम पॉट से स्मेल आती रहती है। क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है और इसे ठीक करने के लिए क्या किया जाना चाहिए? 

 
How to Clean toilet pot without smell

घर में अगर कोई खराब स्मेल आ रही है, तो सबसे पहले बाथरूम को चेक किया जाता है। बाथरूम को भले ही आप कितना साफ रख लें या फिर रूम फ्रेशनर उसमें इस्तेमाल कर लें, आपके लिए फिर भी बाथरूम परेशानी पैदा कर ही देता है। सबसे पहले तो बाथरूम को सही से साफ करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन अगर बार-बार साफ करने के बाद भी यह समस्या खत्म नहीं हो रही है, तो कहीं ना कहीं आपके पॉट में ही दिक्कत है।

अगर ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, तो यकीनन पॉट बदलवाना तो काफी खर्चीला काम हो जाएगा। ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर पॉट से आने वाली बदबू को कुछ समय के लिए कम या खत्म किया जा सकता है। ध्यान रखें कि अगर पॉट बहुत पुराना हो गया है, तो उसे कभी ना कभी बदलवाना ही पड़ेगा, लेकिन अगर आप अभी यह करवाना नहीं चाहती हैं, तो ये टिप्स कुछ दिन काम करेंगे।

किन कारणों से आती है बाथरूम पॉट से बदबू?

  • स्टूल और यूरिन की स्मेल आने लगी है। बाथरूम काफी दिनों से साफ नहीं किया गया है।
  • बाथरूम में काई जम रही है।
  • बाथरूम के पास से सीवेज की स्मेल ज्यादा आ रही है।
  • बाथरूम के पाइप्स लंबे समय से रिपेयर नहीं हुए हैं।
smelling pot and its problems

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

अब अगर आपको बाथरूम की स्मेल को ठीक करना है, तो कुछ हैक्स जरूर अपनाएं।

बाथरूम की प्लमबिंग को ठीक करें

अगर सीवेज जैसी बदबू पॉट और बाथरूम के अन्य हिस्सों से लगातार आ रही है, तो प्लमबिंग का इशू हो सकता है। हो सकता है कि पॉट या ड्रेनेज पाइप को प्लमबिंग फोर्स से साफ किया जाए, तो उसमें अटका हुआ कचरा निकल जाए और फिर आपको दिक्कत ना हो। कुछ मामलों में प्लंबर पाइप रिप्लेस करने की सलाह भी देते हैं जो काफी हद तक जरूरी है। अगर बाथरूम की बदबू लगातार बनी हुई है, तो यह प्लमबिंग इशू हो सकता है।

वेंटिलेशन और सनलाइट का एरिया बाथरूम से हटाएगा स्मेल

अगर आपके बाथरूम में सनलाइट नहीं भी आ सकती है, तो भी कम से कम इतना तो कीजिए कि आपके बाथरूम का वेंटिलेशन ठीक हो। भारतीय घरों में बाथरूम को ऐसी जगहों पर बनाया जाता है कि वेंटिलेशन ठीक से ना हो। ऐसे में बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन, खिड़की या फिर सीलिंग फैन जरूर लगा लें जिससे ताजी हवा किसी तरह से बाथरूम में आ सके और गंदी बदबू बाहर जा सके। इसकी जरूरत ज्यादा होती है।

easy ways to clean smelly pot

टॉयलेट पॉट में डालें पाउडर जिससे दूर होगी बदबू

आपको शायद इस ट्रिक के बारे में पता ना हो, लेकिन टॉयलेट पॉट में पाउडर डालने से भी कई मामलों में मदद हो सकती है। आपको करना यह है कि टैल्कम पाउडर ठीक-ठाक मात्रा में पॉट में डालकर रात भर के लिए छोड़ देना है। अगर सीलन, पॉट की गंदगी आदि के कारण स्मेल आ रही है, तो इससे चली जाएगी। इसके बाद आप नॉर्मल टॉयलेट क्लीनर से अपने पॉट को साफ कर लीजिए जिससे बदबू दूर हो जाएगी।

बाथरूम के पॉट को साफ करने के लिए आसान हैक

आप बाथरूम के पॉट की क्लीनिंग इस तरह से करें कि उसमें से बदबू आना बंद हो जाए। इसके लिए आप 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच हार्पिक या कोई और बाथरूम क्लीनर लेकर एक पेस्ट बनाएं।

यह एकदम से केमिकल रिएक्शन कर सकता है इसलिए आप थोड़ा संभल कर ही इस्तेमाल करें। इसके बाद इस पेस्ट को थोड़े से पानी में घोलकर पॉट में डाल दें। इसे कम से कम 10 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 20-25 मिनट पॉट में पड़े रहने दें। इसके बाद आप अपने बाथरूम पॉट को साफ कर दें। कोशिश करें कि ऐसा करते समय हाथ में ग्लव्स पहन लें।

smelling pot cleaning

इसे जरूर पढ़ें- बाथरूम के टाइल्स को कैसे साफ करें?

टॉयलेट सीट के साथ-साथ फ्लश टैंक भी साफ करें

ऐसा मुमकिन है कि आपके टॉयलेट में मौजूद फ्लश टैंक बहुत ज्यादा गंदा हो गया हो जिसे ठीक से साफ नहीं किया जाता। एक बार बाहर से प्लंबर बुलवाकर या फिर किसी अन्य तरह से आप टॉयलेट सीट को साफ करती हों, लेकिन बदबू का असली कारण फ्लश टैंक में सड़ता हुआ पानी हो। ऐसे में महीने में एक बार फ्लश टैंक को भी साफ कर लिया करिए।

इन तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर टॉयलेट पॉट से बदबू आ ही रही है, तो वक्त आ गया है कि आप उसे रिप्लेस करवा लें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: unsplash/ freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP