घर की सफाई करते समय सबसे आलस भरा पर जरूरी काम कौन सा होता है? मेरे हिसाब से इसका जवाब होगा बाथरूम की सफाई। यकीनन बाथरूम की सफाई करने में लोगों को बहुत मेहनत लगती है और साथ ही साथ बहुत ज्यादा समय भी। कई बार तो समस्या ये होती है कि बार-बार घिसने पर भी बाथरूम के टाइल्स, उसका पॉट आदि ठीक से साफ नहीं होता है। ये समस्या सिर्फ आपकी ही नहीं कई लोगों की होती है।
बाथरूम के पॉट में पड़े गंदे पीले और भूरे दाग और हार्ड वाटर स्टेन्स को घिसने का ना तो सभी के पास समय होता है और ना ही ये अच्छा लगता है। कई बार तो बाथरूम क्लीनर डालकर ब्रश से रगड़ने के बाद भी वो साफ नहीं होता है। ऐसे में क्या किया जाना चाहिए?
अगर हम प्रोफेशनल बाथरूम क्लीनिंग करते हैं तो ये काफी महंगा ऑप्शन पड़ता है और अगर हम नॉर्मली बाथरूम पॉट की सफाई करते हैं या एसिड का इस्तेमाल करते हैं तो ये आसानी से हो नहीं पाता है। ऐसे में फिर क्यों ना हम ऐसे हैक्स के बारे में बात करें जो बहुत ही आसानी से हमारी समस्या को हल कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं जो बाथरूम पॉट की सफाई के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स
सबसे पहले तो हम आपको DIY क्लीनर के बारे में बताते हैं जो बाथरूम पॉट की सफाई के लिए आप DIY क्लीनर कैसे बना सकती हैं।
देखिए इसमें आप डिश वॉश लिक्विड की जगह हार्पिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, लेकिन समस्या ये होगी कि ऐसे मामले में आपके टॉयलेट पॉट में बहुत ज्यादा एसिडिक रिएक्शन होगा और कई बार लोगों को इसकी बदबू भी नहीं सहन होती है। इसी के साथ, ये आपके पॉट को पानी से भर भी सकता है और हो सकता है कि ये ब्लॉक हो जाए इसलिए हार्पिक से बेहतर डिश वॉश लिक्विड होगा।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- बाथरूम में पॉट और टाइल्स के पीले दाग निकालने का आसान तरीका
अब अगर बात की जाए वायरल हैक्स की तो ये हमेशा आपको सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वायरल हैक मिल ही जाता है। ऐसे में क्यों ना हम आपको उन हैक्स के बारे में बताएंगे जो आपके बाथरूम के लिए वाकई अच्छे हो सकते हैं।
पॉट की सफाई के बाद थोड़ा सा टैल्कम पाउडर उसमें डाल दें। ऐसा करने से बाथरूम के पॉट की गंदी बदबू को सोख लेगा।
अगर आपके फ्रिज में बची हुई कोल्डड्रिंक रखी है तो आप उसे टॉयलेट पॉट की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके टॉयलेट पॉट की प्लास्टिक सीट पर कुछ काले निशान लग जाते हैं तो उन्हें हटाने के लिए टूथपेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर आप इस्तेमाल करें। इसे बस दो मिनट रगड़ें और आपका काम हो जाएगा।
ये सभी हैक्स आपके बहुत काम के साबित हो सकते हैं। अगर आपके भी ऐसे कोई हैक्स हैं तो उन्हें हमसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।