
टॉयलेट की क्लीनिंग करने का मन हो और अचानक घर में क्लीनर ही खत्म हो जाए, तो लोग इसे साफ करने को इग्नोर कर देते हैं, क्योंकि कुछ लोगों को टॉयलेट की सफाई करना किसी मुसिबत से कम नहीं लगता है। जल्दी-जल्दी इस काम को निपटाने के लिए अक्सर लोग बाजार में मिलने वाले महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करते हैं। हालांकि, इससे भी डीप क्लीनिंग नहीं हो पाती है।
हालांकि, किचन में मिलने वाली एक बेहद आम चीज आपकी टॉयलेट को चकाचक बना सकती है और वह है- नींबू का छिलका। कई लोग नींबू के छिलके से बेसिन, टाइल्स और फर्श तो साफ कर लेते हैं, लेकिन टॉयलेट की सफाई में इसका इस्तेमाल नहीं करते है। आपको बता दें कि टॉयलेट क्लीनिंग में भी इसके छिलके कमाल कर सकते हैं। नींबू के छिलकों में मौजूद नैचुरल एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण गंदगी, बदबू और जिद्दी दागों को हटाने में बेहद असरदार होते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें केमिकल्स नहीं होते हैं और ये आपकी सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। चलिए, इसी के साथ नींबू के छिलके से टॉयलेट साफ करने की टिप्स के बारे मं जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्लीनर या एसिड नहीं.. इस एक सस्ती चीज से मैली टॉयलेट सीट को बनाएं चमकदार
इसे भी पढ़ें- बिना मेहनत के मिनटों में साफ कर सकती हैं कमोड, बस फ्लश टैंक में डालें यह 1 चीज

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और नींबू के छिलकों में प्राकृतिक तेल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो टॉयलेट में जमी गंदगी, बदबू और बैक्टीरिया को खत्म करने में बेहद प्रभावी होते हैं। साथ ही यह टॉयलेट को एक ताजगी भरी महक भी देता है।
इसे भी पढ़ें-टॉयलेट के जिद्दी दाग हटाने का मिल गया नायाब तरीका, लहसुन से पाएं चमकदार सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।