How To Clean White Sports Shoes: एक कहावत है कि 'लोग आपका चेहरा देखने से पहले आपके जूते देखते हैं'। अगर आप ऊपर से नीचे अप-टू-टेट हैं, लेकिन आपका जूता गंदा हैं तो सामने वाला 1 सेकंड के अंदर आपको जज करने लगता है।
वैसे अन्य जूते को लेकर तो नहीं, लेकिन जब भी व्हाइट शूज की बात होती है तो उसकी सफाई पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है, क्योंकि दूर से ही गंदा नज़र आने लगता है।
अगर आपका भी व्हाइट स्पोर्ट्स शूज गंदा हो गया है या फिर जिद्दी दाग लग गए हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप 1 चीज से एकदम नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं।
बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल
जी हां, जिस 1 चीज के बारे में हम आपसे जिक्र कर रहे हैं उसका नाम बोरेक्स पाउडर है। इसके इस्तेमाल से गंदे से गंदे व्हाइट स्पोर्ट्स शूज चुटकी में साफ हो सकते हैं। आपको बता दें कि अन्य शूज पर लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाइट स्पोर्ट्स शूज को साफ करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
व्हाइट स्पोर्ट्स शूज की सफाई के लिए सामग्री
- बोरेक्स पाउडर-2 चम्मच
- नींबू का रस-2 चम्मच
- हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड-2 चम्मच
- पानी-1 कप
मिश्रण बनाने और व्हाइट शूज को साफ करने के तरीका
- सबसे पहले व्हाइट स्पोर्ट्स शूज को पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे गंदगी नरम हो नरम हो जाती और शूज आसानी से साफ भी हो जाता है।
- इधर एक 1 कप पानी में बोरेक्स पाउडर और नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
- तैयार मिश्रण को दाग वाले हिस्से पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।
बोरेक्स और बेकिंग सोडा का मिश्रण करें इस्तेमाल
बोरेक्स पाउडर की तरह बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी व्हाइट स्पोर्ट्स शूज की सफाई आप चंद मिनटों में कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से जूते में लगे किसी भी चीज का दाग आसानी से निकल जाता है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
सामग्री
- बोरेक्स पाउडर-2 चम्मच
- बेकिंग सोडा-2 चम्मच
- पानी-2 कप
- क्लीनिंग ब्रश ता टूथब्रश
मिश्रण बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले किसी बर्तन में बोरेक्स पाउडर और बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण में पानी को भी डालकर मिक्स कर लें।
- इसके बाद इस इस मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें और मिश्रण में क्लीनिंग ब्रश को डूबकर जूते पर रगड़े।
- आप देखेंगे कि पहले के मुकाबले जूता एकदम नया दिखाई दे रहा है।
व्हाइट लेदर स्पोर्ट्स शूज की सफाई कैसे करें?
अन्य व्हाइट स्पोर्ट्स शूज की तरह लेदर स्पोर्ट्स शूज की सफाई पर ध्यान अधिक देना बहुत ज़रूरी है। कई बार गलत तरीके से सफाई करने पर लेदर स्पोर्ट्स शूज ख़राब भी हो जाता है। ऐसे में इसके लिए आप सिरका या फिर डिटर्जेंट का घोल इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए सिरका या डिटर्जेंट के घोल में क्लीनिंग ब्रश या फिर टूथब्रश को डुबोकर शूज पर रगड़े।
- साफ करने के बाद पानी से धोना नहीं बल्कि कपड़े से पोंछ लें।
नोट: व्हाइट स्पोर्ट्स शूज हो या फिर व्हाइट लेदर स्पोर्ट्स शूज हो, इन दोनों को साफ करने के बाद कुछ घंटों के लिए धूप में सूखने के लिए ज़रूर रखें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों