herzindagi
How to clean toilet seat

Cleaning Tips: टॉयलेट साफ करने में होती है परेशानी, तो क्लीनर में मिलाएं बस ये एक चीज

घर की साफ-सफाई के साथ बाथरूम की सफाई भी बेहद ही जरूरी होती है। ऐसे में अगर आप अपने बाथरूम सीट को साफ रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका।
Editorial
Updated:- 2024-01-24, 14:17 IST

Toilet Cleaning Hack: हर रोज सभी लोग टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, घर पर ज्यादा लोग होने पर दिन में कई बार  बाथरूम का इस्तेमाल होता है। ऐसे में वॉशरूम को कुछ ही दिनों में साफ करने की बारी भी आ जाती है। अब ऐसे में कुछ लोगों को बाथरूम साफ करने में इतनी घिन आती है कि वे चेहरा और हाथ कवर करने के बाद भी बिना ध्यान दिए इधर-उधर ब्रश घुमाकर साफ कर देते हैं। अगर आपको भी बाथरूम सीट साफ करने के लिए आंख बंद करनी पड़ती है, तो आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप बड़े ही आराम से बाथरूम को साफ कर लेंगे।

बाथरूम सीट को साफ करना क्यों जरूरी है (Why is it important to clean the bathroom seat)

cleaning hacks in hindi

बाथरूम सीट को साफ न करने से इस पर करोड़ो बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो बाथरूम को गंदा रखने के साथ आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं। (इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई (किचन को साफ रखने के टिप्स)

बाथरूम शीट को इस तरह से करें साफ (How to clean toilet seat)

toile seat

अगर आप बाथरूम को बिना हाथ लगाए साफ करना चाहती हैं तो  इसे आप एक खाली रिफिल लेलें।  इसके बाद खाली पड़े प्लास्टिक के डिब्बे या फिर बेकार बर्तन में टॉयलेट क्लीनर डालें। अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। जब इसमें आप बेकिंग सोडा मिलाएं तो यह रिएक्ट करेगा। (मिनटों में करें घर की सफाई)

इसके बाद इसमें दो चम्मच विनेगर डालकर आपसे में मिला लें। कुछ समय लिक्विड  को रखने के बाद इसे कीप की मदद से खाली पड़ी रिफिल में भर लें। भरने के बाद इसे हल्के हाथ दबाकर बंद करें। पैक करते समय यह ध्यान दें कि रिफिल से लिक्विड आराम से निकल पाए।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप इसमें अलग से एक-दो छेद करे दें। इसके बाद रिफिल को शीट के ऊपर बने पानी की टैंक को खोलकर इसे उल्टा करके डाल दें। अब आप जब भी पानी को फ्लैश करेंगे तो बाथरूम अपने आप साफ हो जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

ग्लिसरीन और विनेगर से करें टॉयलेट सीट साफ

how to celan toilet seat with lemon

टॉयलेट को साफ करने के लिए आप ग्लिसरीन और सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आप एक बोतल कोल्ड ड्रिंक लें। अब इसमें एक कप ग्लिसरीन और बराबर मात्रा में व्हाइट विनेगर को लेकर एक घोल बना लें। इसके बाद इसमें नींबू और जैतून का तेल डालकर मिक्स करें। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर टॉयलेट क्लीनर की तरह इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-Dirty Bathroom: गंदे बाथरूम को चुटकियों में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Inage credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।