electric kettle cleaning tips

Electric Kettle की तली पर चिपक गई है काली परत, बिना घंटों रगड़े इस 1 चीज के पेस्ट से हटाएं

क्या आपके Electric Kettle की तली पर काली परत जमा हो गई है। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से मिनटों में साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 14:50 IST

Electric Kettle Cleaning Hacks: वर्तमान में इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) हमारे रोजमर्रा के जीवन में बहुत काम आती है, लेकिन पानी को बार-बार उबालने, मैगी या चाय बनाने से धीरे-धीरे या हीट ज्यादा होने के कारण तली पर काली परत जम जाती है। इसके बाद अगर इसे तुरंत का तुरंत हटाया ना जाए, तो चमकती परत काली पड़ जाती है, जिसे बाद घंटों रगड़ने के बाद भी यह साफ होने का नाम नहीं लेता है। अब ऐसे में लोग जिद्दी दाग को हटाने के लिए स्टील वाले झूना का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण दाग हट तो जाते हैं, लेकिन स्क्रैच आ जाते हैं, जो इसकी परत को पतला बनाता है। अगर आपकी Electric Kettle के अंदर तली पर काली परत जम गई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस लेख में आज हम आपको 1 ऐसे पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप मिनटों में इसे दोबारा से चमका सकती हैं।

इलेक्ट्रिक केतली साफ करने का कारगर तरीका

kettle cleaning hacks

इलेक्ट्रिक केतली की तली पर जमी काली या सफेद परत को हटाने के लिए नींबू का रस और बेकिंग सोडा का पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

इसे भी पढ़ें- Electric Kettle के हैक्स हॉस्टल लाइफ को बना देंगे आसान, ये चीजें बनाते समय ध्यान रखें वरना वार्डन को लग जाएगा पता

जरूरी सामान

नींबू का रस- 2 चम्मच
सफेद सिरका- 1/2 कप
बेकिंग सोडा- 2 बड़े चम्मच

कैसे बनाएं पेस्ट?

  • पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे कटोरे में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा लें।
  • इसके बाद इसमें धीरे-धीरे नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
  • झागदार और गाढ़ा पेस्ट बनने के बाद इसे 2 मिनट के लिए किनारे रख दें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • अब केतली के अंदर तली में जमी गंदगी को एक बार साफ कर पोछे।
  • इसके बाद पेस्ट को तली में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब पेस्ट सूख जाए, तो स्क्रब की मदद से इसे साफ करें।

दूसरा तरीका- नींबू और बेकिंग सोडा

easy way to clean electric kettle

  • पेस्ट के सूखने के बाद उसमें उतना पानी भरें, जितना पेस्ट लगा है।
  • इसके बाद पानी को 5 मिनट उबालें।
  • फिर केतली को बंद करके 30 मिनट के लिए ऐसे ही पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • जब पानी ठंडा हो जाए, तो स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

जिद्दी दाग होने पर क्या करें?

अगर केतली पर जमा दाग पुराना है, तो इसके लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखें प्रोसेस-

कैसे करें इस्तेमाल?

  • केतली में 1/2 कप सफेद सिरका डालें।
  • इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं।
  • अब केतली ऑन कर मिश्रण को उबलने दें।
  • 30 मिनट या पूरी रात के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-  Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Herzindagi, shutterstock


Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।