herzindagi
how to clean toilet seat stain

Bathroom Cleaning: गंदे-पीले Toilet Pot को साफ करने में आएगा ये पाउडर काम, जानें साफ करने का सही तरीका

सफाई के बावजूद भी हामारे घर के टायलेट पॉट गंदे हो जाते हैं। बहुत से लोग कई तरह के चॉयलेट क्लीनर का उपयोग कर इसकी चमक को बरकरार रखने की कोशीश करते हैं, ऐसे में आझ हम आपके लिए एक सस्ता उपाय लाए हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-28, 02:00 IST

Cleaning Tips:टायलेट पॉट की चाहे कितनी भी सफाई कर लें,थोड़े दिनों में ये पीले पड़ने लगते हैं। पीले टॉयलेट बेहद खराब और गंदे दिखते हैं। बहुत से लोग इसकी सफाई के लिए कई सारे महंगे बाथरूम क्लीनर का उपयोग करते हैं, ताकि टॉयलेट पॉट की चमक बरकरार रहे और वह पीला न पड़े। लेकिन बहुत से लोग महंगे बाथरूम क्लीनर अफोर्ड नहीं कर सकते हैं, जिससे उनके टॉयलेट सीट या पॉट गंदे और पीले होने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको आपके टॉयलेट को चमकाने के लिए एक आसान सा तरीका बताएं।

टॉयलेट पॉट को चमकाने के लिए आपको बस इस जादुई पाउडर का इस्तेमाल करना होगा। इस पाउडर का उपयोग बहुत सी चीजों की साफ सफाई के लिए किया जाता है। इस जादुई पाउडर को कास्टिक सोडा के नाम से जाना जाता है। इससे आप बाथरूम के गंदे टाइल्स से लेकर किचन सिंक तक बहुत सी चीजों की सफाई चुटकियों में बिना मेहनत के कर सकती हैं।

कास्टिक सोडा से कैसे करें टॉयलेट पॉट की सफाई

how to use caustic soda for cleaning toilet pot

  • टॉयलेट पॉट की सफाई के लिए लें ये सामग्री
  • ग्लव्स
  • बाथरूम क्लीनर
  • कास्टिक सोडा
  • सिरका

कैसे करें टॉयलेट पॉट की सफाई

how to use caustic soda to clean toilet bowl

  • टॉयलेट पॉट की सफाई करने से पहले हाथों में ग्लव्स पहन लें। ताकि आपके हाथों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।
  • टॉयलेट पॉट की सफाई के लिए  पहले सीट या पॉट को पानी से अच्छे से धो लें।
  • अब एक मिश्रण तैयार करें, इसके लिए मग में एक कटोरी कास्टिक सोडा, 3 चम्मच बाथरूम क्लीनर और सिरका को डालकर हल्का गाढ़ा मिश्रण बनाएं।
  • अब इस घोल को टॉयलेट बाउल में सभी ओर डालकर ब्रश से फैलाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • ऐसा करने से गंदगी अच्छे से साफ होगी और आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
  • 15 से 20 मिनट बाद टॉयलेट पॉट को हल्का गिला करके अच्छे से रगड़कर साफ करना शुरू करें।
  • जब रगड़ लें तो पानी से साफ धो लें आपका टॉयलेट पॉट अच्छे से साफ हो गया होगा और बाउल से पीलापन भी साफ हो गया होगा।
  • यदि टॉयलेट पॉट ज्यादा गंदा है तो इस उपाय को आपको हर दो दिन में करना है, ताकि जल्दी साफ हो सके। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बाथरूम टाइल्स के पीलेपन को दूर करने के लिए कारगर है ये पाउडर, जानें उपयोग का सही तरीका 

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram and Amazon 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।