घर की टाइल्स को हम रोजाना साफ करते हैं लेकिन बावजूद इसके अक्सर टाइल्स पर जिद्दी निशान पड़ जाते हैं। इन निशान को साफ करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बावजूद इसके निशान साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्लीचिंग पाउडर से टाइल्स साफ करने के कुछ ट्रिक।
ब्लीचिंग पाउडर की मदद से करें साफ
ब्लीचिंग पाउडर बहुत स्ट्रांग होता है जिसे आप टाइल्स साफ करने के लिए यूज कर सकते हैं। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी ब्लीचिंग पाउडर खरीद सकते हैं जिससे जिद्दी से जिद्दी दाग हट जाते हैं। ना सिर्फ घर के फर्श की बल्कि रसोई की चिकनाहट, बाथरूम की टाइल्स और नल की सफाई के लिए भी ब्लीचिंग पाउडर का यूज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः टाइल्स की मदद से इस तरह घर को दिखाएं अधिक स्पेशियस
तैयार करें लिक्विड
टाइल्स साफ करने के लिए आपको 1 बाउल में पानी लेना है और उसमें 2 स्पून ब्लीचिंग पाउडर डालना है। अब आपको दोनों चीजों को मिलाना है और उस गंदे निशान पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ देना है। अब किसी स्क्रब की मदद से मदद से टाइल्स को रब करें और कपड़े से साफ कर दें। इससे टाइल्स के दाग बिल्कुल साफ और हल्के हो जाते हैं।
जिद्दी दाग है तो करें ये
अगर आपके टाइल्स पर लगे दाग ब्लीचिंग पाउडर की मदद से साफ नहीं हो पा रहे हैं तो आप उन्हें साफ करने के लिए घोल में 1 चम्मच सिरका या आधे नींबू का रस भी मिला सकते हैं। ऐसा करने से टाइल्स के जिद्दी दाग साफ हो जाते हैं।
चिकनाहट साफ करने के लिए इस ट्रिक की लें मदद
रसोई की टाइल्स पर लगी चिकनाहट साफ करने के लिए आप स्प्रे बोतल में ब्लीचिंग पाउडर डालकर लिक्विड तैयार करें और उसे चिकनाहट वाले हिस्से में स्प्रे करके कुछ देर का इंतजार करें। ऐसा करने से आपकी टाइल्स काफी अच्छे से साफ हो जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः टाइल्स को साफ करने के लिए भूलकर भी ना करें इन चीजों का इस्तेमाल, हो जाती हैं खराब
तो ये थे कुछ टिप्स जो टाइल्स साफ करने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा साफ-सफाई से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में अपना सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik