herzindagi
image

क्या झाड़ू लगाने के बाद भी फर्श पर छूट जाती है मिट्टी? टेप का 1 टुकड़ा करेगा काम आसान... सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह हैक

Tape Trick To Make Dust Free Floors: 1-2 दिन कहीं से घूमकर वापस आओ, तो साफ-सुथरा कर धूल-मिट्टी से भरा मिलता है। अब ऐसे में अक्सर महिलाएं सारा काम छोड़कर घर की साफ-सफाई में लग जाती है। अगर धूल या मिट्टी फर्श पर जमा हो गई है, तो इसे हटाने में घंटों का समय लग जाता है। पर आपको बता दें कि आप टेप के टुकड़े से इस काम को आसान बना सकती हैं। नीचे जानिए कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-10-20, 10:26 IST

How do I make my floor dust free: किराए के घर में रहते हो या फिर खुद का घर हो, हम सभी रोजाना साफ-सफाई करते हैं। लेकिन जल्दी-जल्दी में कई बार धूल-मिट्टी के कण फर्श पर छूट जाते हैं। अब ऐसे में हमें दोबारा से झाड़ू लगाना पड़ता है। यह समस्या उस दौरान ज्यादा परेशान करती है, जब बाहर आंधी या तेज हवा चल रही है। इस स्थिति में घर-दरवाजा और खिड़की बंद करने के बाद भी पूरे घर में मिट्टी-मिट्टी हो जाता है। बार-बार झाड़ू लगाने के बाद भी धूल पीछे छूट जाती है। यह एक ऐसी दिक्कत है जिससे लगभग हर घर में लोग परेशान रहते हैं।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो बता दें कि आप इसके लिए टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह लाइन पढ़ने के बाद यकीनन आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर टेप की मदद से कैसे। बता दें कि इसके लिए आपके केवल टेप के टुकड़े को प्लास्टिक धागे वाले झाड़ू के सिरे पर लगाने की जरूरत पड़ेगी। यह कारगर हैक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो आपकी झाड़ू लगाने की मेहनत को बहुत आसान बना देगा।

चलिए इस लेख में जानते हैं कि कैसे टेप का एक छोटा-सा टुकड़ा झाड़ू लगाने के बाद भी फर्श पर रह गई मिट्टी को पूरी तरह से साफ कर सकता है।

मिट्टी या धूल के कण को साफ कैसे करें?

how to clean dust from floor with tape hack

झाड़ू लगाने के बाद भी फर्श पर धूल-मिट्टी के बारीक कण छूट जाते हैं, जो गंदगी का कारण बनते हैं। बार-बार झाड़ू लगाने से बचने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए ध्यान रखें कि झाड़ू फूल या नारियल या घास वाली न हो। अन्यथा काम आसान की जगह बढ़ जाए। कोशिश करें कि प्लास्टिक सींक वाली झाड़ू हो। नीचे जानिए टेप का इस्तेमाल धूल के कण को हटाने का काम करता है-

इसे भी पढ़ें- आधी बाल्टी पोछे के पानी में डालें टेलकम पाउडर और यह 1 चीज, बदबू के साथ फर्श पर लगे दाग धब्बे होंगे फटाफट साफ

जरूरी समान

how to clean fine dust

  • झाड़ू
  • चौड़ा टेप
  • कैंची

फर्श से धूल हटाने के लिए कैसे करें टेप वाले हैक का इस्तेमाल?

easy home cleaning solutions

  • फर्श से धूल के कण हटाने के लिए प्लास्टिक की चौड़ी सींक वाली झाड़ू लें।
  • इसके बाद इसके आगे के सिरे के ऊपर टेप का एक लंबा टुकड़ा काटकर लगाएं।
  • अब इसे फर्श पर खींचते हुए साफ करें।
  • ऐसा करने से फर्श पर जो धूल के कण छूट जाते हैं, वह टेप में चिपक जाएं।
  • इसके अलावा इसका इस्तेमाल उन जगहों पर आसानी से कर सकते हैं जैसे दीवारों के कोने, फर्नीचर के नीचे की जगह या किसी छोटे-से गैप में।
  • टेप के गंदा हो जाने पर इसे निकालकर नया टेप लगाएं।

इसे भी पढ़ें- घर के फ्लोर की चिपचिपाहट मिनटों में होगी दूर, बस पोछे के पानी में मिलाएं ये 2 चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik, shutterstock


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।