टाइल्स की मदद से इस तरह घर को दिखाएं अधिक स्पेशियस

होम फ़्लोरिंग के लिए टाइल्स एक पॉपुलर ऑप्शन है। टाइल्स में वैरायटी आपके घर को बेहद खास बनाती है। अगर टाइल्स को स्मार्टली यूज किया जाए तो इससे आपका घर अधिक स्पेशियस नजर आता है।

how to make home bigger with tiles

यूं तो हर कोई एक बड़े और आलीशान घर में रहना चाहता है। लेकिन हर किसी का घर इतना बड़ा नहीं होता है। अगर आप एक छोटे घर या अपार्टमेंट में रहते हैं तो ऐसे में आपको अक्सर अपने घर में थोड़ी भीड़भाड़ का अहसास हो। हालांकि, ऐसी कई चीजें होती हैं, जिससे आप अपने घर को अधिक बड़ा व स्पेशियस दिखा सकती हैं। आपक घर के इंटीरियर में एक छोटा सा बदलाव भी पूरे घर के लुक को बदल सकता है।

मिरर की प्लेसमेंट से लेकर टाइल्स के सलेक्शन तक ऐसी कई चीजें होती हैं, जो आपके घर को अधिक स्पेशियस बना सकती हैं। जहां तक टाइल्स की बात है, यह आज के समय में हर घर की जरूरत है। ऐसे में अगर आप सही टाइल को अपने घर के लिए चुनती हैं तो ऐसे में छोटे से घर को भी एक लक्जरिश लुक दिया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टाइल सलेक्शन से जुड़े कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके घर को अधिक बड़ा व स्पेशियस दिखाएंगे-

एक ही टाइल का करें इस्तेमाल

tiles to decor home

कई बार ऐसा होता है कि हम लिविंग एरिया से लेकर अलग-अलग कमरों के लिए डिफरेंट टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें लगता है कि इस तरह वे अपने घर के हर रूम को एक अलग लुक दे पाएंगे। लेकिन अगर आपका घर छोटा है तो ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप पूरे घर में एक ही तरह की टाइल का इस्तेमाल करें। जब आप एक ही तरह की टाइल को घर में लगाती हैं तो इससे आपका फ़्लोर अधिक स्पेशियस नजर आता है।

इसे भी पढ़ें: टाइल्स को साफ करने के लिए भूलकर भी ना करें इन चीजों का इस्तेमाल, हो जाती हैं खराब

ओवरसाइज्ड टाइल्स का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने छोटे घर को अधिक बड़ा दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप रेग्युलर 300 मिमी आकार से बड़ी टाइलों का उपयोग करें। ग्राउट लाइन्स की कमी के कारण आपका फर्श कम बिजी नजर आता है। इससे आपके घर का स्पेस भी अधिक होने का अहसास होता है। वहीं छोटे साइज की टाइल्स आपके घर को और भी अधिक छोटा दिखाएंगी।

स्क्वेयर व रेक्टेंगुलर टाइल्स का करें इस्तेमाल

rectangular tiles fir home decor

अपने घर के विजुअल स्पेस को अधिक दिखाने के लिए आप स्क्वेयर व रेक्टेंगुलर टाइल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, बेहतर विजुअल इफेक्ट (बेस्ट Visual Effects वाली फिल्में) के कारण कोशिश करें कि आप इन शेप्स व साइज के टाइल्स की मिक्सिंग के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद अवश्य लें। इससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

लाइट कलर की फ़्लोरिंग टाइल का करें चयन

यह एक आसान ट्रिक है, जो आपके बेहद काम आ सकती है। कोशिश करें कि आप अपने घर की फ़्लोरिंग के लिए लाइट कलर टाइल्स को चुनें। यह आपके कमरों को अधिक बड़ा दिखाती हैं और उसे अधिक स्पेशियस बनाती हैं। आप चाहें तो क्रीम रंग और मुलायम बेज रंग की टाइलों को सलेक्ट कर सकती हैं। लाइट कलर आपके कमरे को ओपन और हवादार बनाते हैं (डार्क वुडन फ्लोरिंग के फायदे)।

वॉल और फ़्लोर टाइल्स हो मैचिंग

wall and floor tiles

अगर आप फ़्लोर के साथ-साथ वॉल पर भी टाइल का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में आप कोशिश करें कि आप अपनी दीवार और फ़्लोर पर मैचिंग टाइल्स का इस्तेमाल करें। एक ही टोन की टाइल्स आपके घर को बिगर दिखाती हैं। वहीं दूसरी ओर, दो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग व डिफरेंट टोन टाइल्स आपके घर को विजुअली छोटा व कॉम्पैक्ट दिखाता है। आप एक जैसी टाइलों को अपने घर के लिए चुनें। आप फर्श पर बड़ी टाइलें और दीवारों के साथ छोटी टाइलें लगाकर एक मोनोक्रोम इफेक्ट पैदा कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम की टाइल्स में जमा होता है पानी तो करें ये उपाय

तो अब आप भी टाइल्स लगाते समय इन टिप्स का ध्यान रखें और अपने छोटे घर को अधिक बड़ा व स्पेशियस दिखाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP