किचन में मौजूद सिंक को साफ करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि अगर सिंक गंदा होता है तो इससे पूरा किचना गंदा नजर आता है। हालांकि, किचन के स्टेनलेस स्टील सिंक को साफ करना काफी मुश्किल काम है और अगर आप चाहती हैं कि आपका सिंक हमेशा साफ और दागरहित रहे तो इसके लिए आपको घर में मौजूद कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। बता दें कि स्टेनलेस स्टील सिंक को साफ करने के लिए आपको बाजार में मिलने वाली क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बड़ी आसानी से सिंक को साफ कर सकती हैं। इसके साथ ही अगर आप चाहती हैं कि आपका स्टेनलेस स्टील सिंक हमेशा साफ और चमकता रहे तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आवश्यक सामान
- साफ करने के लिए कपड़ा
- सॉफ्ट स्पंज
- स्प्रे बोतल
- बेकिंग सोडा
- नींबू
- ऑलिव ऑयल
- विनेगर
सिंक को खाली करें और धोएं
स्टेनलेस सिंक को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको सिंक को खाली करना चाहिए। फिर सिंक में जमी किसी भी प्रकार की गंदगी को हटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको सिंक को साफ करने में आसानी होगी। इसके बाद सिंक को गुनगुने पानी से एक बार अच्छी तरह से धो लें।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा को क्लीनिंग एजेंट माना जाता है इसलिए ज्यादातक सफाई में इसका उपयोग किया जाता है। ऐसे में आप स्टेनलेस स्टील सिंक को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब बेकिंग सोडा को पूरे सिंक पर छिड़क दें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको सिंक पर बेकिंग सोडा की एक लेयर बनानी होगी और बेकिंग सोडा को सिंक के किनारों पर डाला न भूलें। अगर आपको लगता है कि सिंक को साफ करने के लिए अतिरिक्त बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ेगी तो आप एक और बार इसे सिंक पर डाल कर साफ कर सकती हैं।
सिंक को करें स्क्रब
अब जब आप सिंक पर बेकिंग सोडा छिड़क लेती हैं तो आपको सिंक को स्क्रब करना होगा। अब सिंक में थोड़ा सा पानी डालें ताकि इससे एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए। इसके बाद एक साफ कपड़े या स्पंज की मदद से सिंक को स्क्रब करें। सिंक को स्क्रब करते वक्त आपको सबसे ज्यादा ध्यान उन जगहों पर देना चाहिए जहां दाग लगे हुए हैं या फिर जहां गंदगी जमी हुई है। अब स्टेनलेस स्टील सिंक को अच्छे से पानी की मदद से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें:अगर किचन सिंक हो गई है जाम तो इन टिप्स की मदद से झटपट खोलें इसे
नींबू का उपयोग करके फिर से स्क्रब करें
अगर आप चाहती हैं कि आपका सिंक लंबे समय तक साफ रहे तो आपको दोबारा सिंक को स्क्रब करना चाहिए। आप सिंक को स्क्रब करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको एक नींबू चाहिए होगा और फिर उसे बीच से काट लें। इसके बाद सिंक में मौजूद बेकिंग सोडा के पेस्ट पर नींबू रगड़ें और फिर सिंक को साफ पानी की मदद से धो लें। बता दें कि नींबू में हाई लेवल एसिड होता है जिससे बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि नींबू से न केवल आपका सिंक चमक जाएगा बल्कि इससे सिंक में आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:चमचमाती किचन पसंद है तो ये 6 टिप्स आजमाएं, 10 मिनट में हो जाएगी साफ
पानी के धब्बे हटाएं
अक्सर कई बार पानी के धब्बे पड़ जाते हैं जिससे सिंक गंदा नजर आता है। अगर आप चाहती हैं कि पानी के धब्बे आसानी से साफ हो जाए तो इसके लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि विनेगर (विनेगर की मदद से करें घर साफ) की मदद से आप आसानी से किसी भी प्रकार के दाग धब्बों को हटा सकती हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में विनेगर डालें और उसे सिंक पर छिड़क दें और साफ कपड़े की मदद से विनेगर को कुछ समय बाद साफ कर लें। सिरका एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक और पानी के दाग हटाने का काम करता है।
शाइन के लिए ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल
इसके बाद आखिर में एक सूखे कपड़े से सिंक को पोंछ लें और अगर आप चाहती हैं कि आपका सिंक चमके तो इसके लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। सिंक की चमक बढ़ाने के लिए एक कपड़ा लें और फिर उसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालें और इसे सिंक पर लगा लें और इसके एक ही कोट से आप पाएंगी कि आपका सिंक चमकने लगा है।
इन बातों का रखें ध्यान
- स्टेनलेस स्टील सिंक पर आपको कभी भी वूल पैड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे सिंक खराब हो सकता है।
- अगर आप सिंक को धोने के लिए किसी भी प्रकार के क्लीनर का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको हमेशा गलव्स पहनने चाहिए।
- जितनी बार भी आप सिंक में बर्तन धोती हैं उसके बाद सिंक को सूखे कपड़े पोंछना न भूलें।
- अक्सर कई लोग सिंक का इस्तेमाल कटिंग बोर्ड के रूप में करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि तेज धार वाले चाकू से सिंक की सतह को नुकसान पहुंच सकता है।
- बाजार में आपको तरह-तरह के सिंक क्लीनर मिल जाएंगे लेकिन आपको उसी क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे विशेष रूप से स्टेनलेस स्टील सिंक के लिए बनाया गया हो।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों