बच्चों के चांदी की पायल हो गई है काली, तो इन टिप्स की मदद से घर पर ही चमकाएं

कई बार लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद चांदी के गहने गंदे हो जाते हैं। चमक खो जाती है।

how to clean silver payal in home

आज के समय में लोग सोना पहनें या ना पहनें लेकिन चांदी आभूषण पहनना हर किसी को पसंद होता है। छोट-छोट बच्चों पर तो पायल बेहद सुंदर लगते हैं। कई लोग तो ऐसे भी होते हैं कि वह अपने बच्चों के पायल को भी बेचते नहीं। वह सालों तो उसे संभाल कर रखते हैं।

परिवार का मानना होता कि वह इन पायल को अपने बच्चों के बच्चे यानी अपने पोते या पोती को पहनाएंगे। लेकिन जब तक यह समय आएगा , तब तक इन पायल का बुरा हाल हो जाता है।

साथ ही, अगर आप रोज अपने बच्चों को पायल पहना रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि उनका रंग काला तो पड़ेगा ही। बच्चे दिनभर मिट्टी में खेलते हैं, पानी में जाते हैं, इसलिए पायल काली पड़ जाती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बच्चों की पायल को घर पर ही साफ कर सकते हैं। सालों बाद भी यह पायल बिलकुल नए जैसी लगेगी।

नमक और नींबू से इस तरह करें साफ

clean silver payal at home

  • अगर चांदी की पायल काली पड़ गई है, तो सबसे पहले आप एक नींबू को काट लें।
  • एक प्लेट में 2 चम्मच नमक रखें। (ज्वेलरी की चमक कैसे बनी रहेगी सालों-साल तक)
  • फिर कटे हुए नींबू में से बीज निकाल दें और नींबू को नमक की प्लेट में डाल दें।
  • थोड़े देर तक नींबू को ऐसे ही रहने दें , फिर कुछ देर बाद इससे चांदी को रगड़ें।
  • इस तरह आपकी चांदी पर बैठी मिट्टी भी साफ हो जाएगी और इसका कालापन भी दूर हो जाएगा।

चांदी की वस्तुओं को हेयर कंडीशनर से धोएं

how to clean silver payal at home  with condition

  • इसके लिए 5 रुपये वाला कंडीशनर का पाउच भी प्रयोग में ला सकती हैं।
  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में 2 पाउच कंडीशनर को डालना है।
  • फिर इसमें 6 से 7 चम्मच पानी डालें।(Jewellery खरीदने जा रही हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो)
  • ध्यान रखें की इसे बिलकुल पानी जैसी नहीं बनाना है।
  • इसका पेस्ट गाढ़ा ही रहना चाहिए।
  • इसके बाद आप इसमें चांदी की पायल को आधे घंटे तक डालकर छोड़ दें।
  • इस तरह घर पर ही आप चांदी की पायल को बिलकुल नए जैसा चमका देंगे।

दूध से करें साफ

how to clean silver payal at home with milk

  • इसके लिए सबसे पहले आपको डेढ़ कप पानी में आधा कप दूध लेना है।
  • दूध हल्का गर्म होना चाहिए।
  • इसमें आप नींबू निचोड़ लें।
  • फिर इसमें रात पर अपनी चांदी की पायल को भिगो कर रख दें।
  • अगले दिन आपको अपनी चांदी का पीयल बिलकुल नए जैसी लगेगी।
  • अगर चांदी की पायल पर मिट्टी भी बैठ गई है, तो इसे आपको हल्के ब्रश से साफ करना होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP