वैसे तो ladies हर तरह की शॉपिंग करने में टाइम लगाती हैं। लेकिन अगर बात जूलरी खरीदने की आए तो पूरा दिन कहां चला जाए पता ही नहीं चलता। क्योंकि ये बहुत महंगे होते हैं इसलिए ladies काफी सोच समझकर डिजाइन पसंद करती हैं। Jewellery सभी लड़कियों की फेवरेट होती है। लेकिन जूलरी से भरे showroom में original और न्यू डिजाइन की जूलरी select कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप जूलरी खरीदते वक्त ध्यान रख सकती हैं।
जब हम किसी showroom से अपने लिए ड्रेस खरीदते हैं तो उसे trial room में जाकर उसकी फिटिंग, शेड और look को 10 बार चेक करते हैं। ठीक यही चीज जब आप जूलरी खरीदें तो उसके साथ भी करें। अगर आपको लग रहा है कि जो जूलरी आप खरीद रहे हैं वो हर तरह के outfits के साथ मैच हो जाएगी और आप उसे जब चाहे पहन सकते हैं तो उसे तुरंत खरीद लें।
कई बार हमें चीजें पहली नजर में पसंद आ जाती है। लेकिन हम और अच्छे डिजाइन देखने के लालच में उस पहली चीज को ignore कर देते हैं। जबकि ऐसा करना नहीं चाहिए। अगर आपको पहली नजर में कुछ पसंद आ रहा है तो और वो आपकी budget के साथ मैच भी हो रहा है तो उसे उसी वक्त खरीद लें। अगले डिजाइन का इंतजार न करें।
अगर आप कोई ऐसा trendy डिजाइन लेना चाहती हैं, जो लंबे समय तक आपको स्टाइलिश दिखा सके लेकिन आपका बजट कम है तो आप zircon jewellery खरीदें। ये दिखने में diamond की तरह होता है और लुक भी approx वैसा ही देता है। कम बजट वालों के लिए zircon jewellery का option सबसे बेस्ट होता है।
हमेशा free mind से ज्वेलरी खरीदें । कोई भी ऐसी चीज दिमाग में नहीं होनी चाहिए जो आपको शॉपिंग करते वक्त confuse करें। क्योंकि जूलरी ज्यादातर महंगी आती है और बार-बार नहीं खरीदी जाती। इसलिए free mind होकर ही जूलरी खरीदें।
यह विडियो भी देखें
शॉपिंग पर जाने से पहले online और offline चेक कर लें कि गोल्ड, सिल्वर या डायमंड के क्या price चल रहे हैं। कई बार lack of knowledge की वजह से दुकानदार आपको ठग लेता है। साथ ही पुराने डिजाइन चिपकाने की कोशिश भी करते हैं।
जूलरी की ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपको थोड़ा extra conscious होने की जरूरत होती है। Technical knowledge रखने के साथ ही डिजाइन, फिटिंग और return policy को अच्छी तरह चेक कर लें।
किसी एक डिजाइनर, ब्रैंड या शो-रूम के नाम पर न जाएं। जरूरी नहीं कि आपका जूलरी बॉक्स डिजाइनर जूलरी से ही भरा हो। कई बार ब्रैंड के अलावा भी कुछ पसंद आ जाता है। जो आपके लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकता है।
अपनी हाइट और फेस कट को भी ध्यान में रखकर शॉपिंग करें। अगर आपका फेस छोटा है तो बहुत बड़ा पीस ना खरीदें। ऐज कम है तो traditional jewellery के बजाय हलके और सस्ते डिजाइनर पीस लें। इसी तरह aged ladies शैंडलियर के बजाय छोटे व सिंपल डिजाइन वाले टॉप्स खरीदें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।