herzindagi
image

क‍िन गलत‍ियों से ठंड में काली पड़ जाती है चांदी? वजह यहां जान लें

सर्दियों में हमें न केवल अपनी सेहत का बेहतर ढंग से ख्‍याल रखना होता है, बल्‍क‍ि चांदी की अंगूठी, छल्‍ले, पायल और ब‍िछ‍िया को भी काला होने से बचाना हाेता है। सर्दियों में चांदी बहुत जल्‍दी काली पड़ जाती है। इसके पीछे कई वजहें ज‍िम्‍मेदार हैं। यहां हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 14:42 IST

सर्दियां भले ही अच्‍छी लगती हैं, लेक‍िन ये मौसम अपने साथ कई सारी परेशान‍ियां भी लेकर आता है। इस दौरान जहां खुद को ठंड से बचाने की जरूरत होती है, वहीं हमारे आसपास की चीजों का भी खास ख्‍याल रखना होता है। चांदी भी उसी में से एक है। हर कोई कुछ न कुछ चांदी की चीजें जरूर पहनता है जैसे- छल्‍ला, पायल, ब‍िछ‍िया या अंगूठी।

अक्‍सर हम स्वेटर, जैकेट और स्‍क‍िन का खास ख्‍याल रखते हैं, लेकिन चांदी के गहनों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में रातों रात चांदी की चीजें काली पड़ जाती हैं। इसके पीछे आपकी कुछ गलत‍ियां ही ज‍िम्‍मेदार हैं। आज हम आपकाे इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

why silver tarnish in winter (1)

सर्दियों में चांदी जल्दी काली क्यों पड़ती है?

चांदी हवा में मौजूद सल्फर के संपर्क में आने से धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है। इसे ही टार्निश कहा जाता है, लेकिन ठंड के मौसम में ये समस्‍या और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह सर्दियों की स्किनकेयर ही है। सर्दियों में हम जो हैंड क्रीम, बॉडी लोशन और बैरियर बाम इस्तेमाल करते हैं, उनमें ऑयल, एसिड और कभी-कभी सल्फर से जुड़े पार्टिकल्‍स मौजूद होते हैं।

यह भी पढ़ें- Chandi Ki Anguthi: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऐसी चांदी की अंगूठी, हाथों की बढ़ेगी खूबसूरती

जल्दी रिएक्शन करने लगती है चांदी

जब आप क्रीम लगाने के तुरंत बाद चांदी की अंगूठी या ब‍िछि‍या पहन लेती हैं ताे ये चीजें घंटों तक चांदी के संपर्क में रहती हैं। इससे चांदी जल्दी रिएक्शन करने लगती है और उसका रंग काला पड़ जाता है। हमें यही लगता है क‍ि चांदी अचानक से काली पड़ गई है, लेक‍िन ये कई घंटों की केम‍िकल रि‍एक्‍शन का नतीजा होती है।

यह भी पढ़ें- Oxidized Earrings Latest Design: शाद‍ियों में हर ड्रेस के साथ मैच करेंगी ये ऑक्‍सीडाइज्‍ड इयरर‍िंग्‍स, देखें ट्रेंड‍िंग ड‍िजाइंस

ये वजहें भी हैं ज‍िम्‍मेदार

स्‍क‍िनकेयर के अलावा घरों में हीटर का भी इस्‍तेमाल होता है। वहीं ज्‍यादातर लोग गर्म पानी से नहाते हैं। ऐसे में चांदी के काले पड़ने के पीछे ये वजहें भी ज‍िम्‍मेदार हो सकती हैं। वहीं सर्दी की ठंड हवाएं भी इसे काला कर देती हैं।

why silver tarnish in winter (2)

  • ठंड में चांदी को काला होने से कैसे बचाएं?
  • क्रीम लगाने के बाद अंगूठी पहनें
  • चांदी की अंगूठी को नमी से दूर रखें
  • मुलायम कपड़े या एंटी-टार्निश पाउच में भी रख सकती हैं

ज्यादा काली चांदी या खास गहनों के लिए ज्वेलर से प्रोफेशनल क्लीनिंग कराना बेहतर रहता है। याद रखें क‍ि सर्दियों में चांदी का काला होना कोई बुहत बड़ी गलती नहीं है, ये हमारी स्किनकेयर आदतों का साइड इफेक्ट है। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।