herzindagi
shoes hacks

बिना धुले इन तरीकों से साफ करें जूते, नहीं होंगे सालों साल खराब

जूते के गंदे होने पर उन्हें बार-बार धुलना आफत का काम लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप जूतों को बिना धुले साफ रख पाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-01-11, 10:29 IST

साफ-सुथरे जूते हमारे लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन अगर इसमें किसी तरह का दाग-धब्बा लग जाता है तो इसे पहनने में शर्म आती है। जूतों को धुलना और साफ रखना कई तरीके से बेहद जरूरी होता है। पहला कारण जूतों को साफ रखने से उसमें बदबू नहीं आती है। इसके साथ ही ये लम्बे समय तक खराब नहीं होते है। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि जूते को बार-बार धुलना और साफ रखना मुश्किल है। कई लोग जूतों को वाशिंग मशीन में डालकर धुलना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि कुछ शूज की कुछ क्वालिटी ऐसी होती है जिसके लिए यह तरीका बेहद कारगर है। लेकिन वहीं कुछ जूते ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार धुलने से ये खराब हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप अपने जूतों को बिना धुले लम्बे समय तक रख सकते हैं। 

 टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल (Use Toothpaste)

toothpaste

जूते को साफ करने के लिए दाग-धब्बे वाली जगह पर टूथपेस्ट को लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ समय के बाद जब गंदगी हट जाए उसके बाद टिशू पेपर या सूती कपड़े की मदद से साफ कर लें।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस (Baking Soda and Lemon Juice)

baking soda and lemon

बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इसके साथ नींबू में पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैग्नीशियम, तांबा, फास्फोरस और क्लोरीन के गुण पाए जाते है। सफाई(जूतों से जुड़ी प्रॉब्लम को दूर करने के हैक्स) के नजरिये से इन दोनों का मिश्रण काफी पावरफुल होता है। ऐसे में आप इसकी मदद से अपने जूतों पर लगे दाग-धब्बों को साफ कर सकते है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में बेकिंग पाउडर और नींबू रस को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद टूथब्रश की मदद से जूते के दाग वाले हिस्से पर रगड़ कर छोड़ दें। सूखने के बाद जूते को कॉटन कपड़े की मदद से पोंछ लें।

इसे भी पढ़े- साइज में बड़ा है फुटवियर तो इन हैक्स की लें मदद

इरेजर से करें जूते के सोल साफ (Clean shoe soles with eraser)

eraser

 इरेजर की मदद से आज-तक हम सभी पेंसिल से लिखा हुआ वर्क मिटाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप  इससे  जूते पर लगे दाग हटा सकते हैं तो आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल (जूते और जुराब का है खास रिश्ता) से आप जूते के सोल पर लगे हुए दाग को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको जूते के गंदे सोल पर इरेजर को रगड़ना पड़ेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़े- लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear

विनेगर की मदद से करें जूते साफ(Clean shoes with the help of vinegar)

विनेगर की मदद से जूतों को साफ करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको केवल विनेगर और एक सॉफ्ट ब्रश की जरूरत है। जूते साफ करने के ब्रश को विनेगर में भिगो लें। इसके बाद जूतों पर हल्के हाथ से रगड़ें। इसके बाद देंखेगे की गंदा जूता साफ होकर चमकने लगेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।