जूतों से जुड़ी 5 प्रॉब्‍लम्‍स को झट से दूर कर देंगे ये शू हैक्‍स

आपके जूते से जुड़ी मामूली दिक्‍कतों को दूर करने वाले शू हैक्‍स के बारे में इस वीडियो के माध्‍यम से जानें।

Pooja Sinha

बेशक आपने स्‍टाइल के साथ-साथ क्‍वॉलिटी और कम्‍फर्ट को ध्‍यान में रखते हुए जूते खरीदे होंगे, लेकिन कई बार जूते शुरुआत में पहनने में परेशानी करते हैं। और थोड़ा पुराना होने पर जूतों की सोल घिसने से भी यह प्रॉब्‍लम करने लगते हैं। आइए आपके जूते से जुड़ी मामूली दिक्‍कतों को दूर करने वाले शू हैक्‍स के बारे में इस वीडियो के माध्‍यम से जानें।

फुटवियर की बदबू करें दूर

कई बार जूतों में बदबू आने लगती हैं। ऐसे में फुटवियर की बदबू को दूर करने के लिए आप टी बैग, टेलकम पाउडर और बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह सारी चीजें फुटवियर की बदबू दूर करती हैं।

स्लिपरी चप्‍पल

जब जूतों का निचला हिस्सा जरूरत से ज्यादा सॉफ्ट हो जाता है तो चलते समय कम फ्रिक्शन पैदा होती है। इससे पैर जमीन पर अच्छे से टिक नहीं पाता और आप फिसलने लगते हैं। अगर आपकी चप्‍पल स्लिपरी हो गई है तो चप्‍पल की सोल पर सैंडपेपर रगड़े। चप्‍पल नहीं फिसलेगी। 

Read more: जूते और जुराब का रिश्ता है गहरा, अगर नहीं मिला सही साथ तो बिगड़ जाएगी बात

शू बाइट

शू बाइट से बचने के लिए सैनिटरी पैड काटकर सैंडल के अंदर चिपका लें। पैर कटेंगे नहीं।

ढीली सैंडल करें फिट

पैरों पर डियो स्‍प्रे करें। इस ट्रिक से सैंडल पैरों में फिट आ जाएंगे।

चमकाएं लेदर शू

लेदर शू पर केला का छिलका रगड़े और फिर टिशू पेपर से पोछ लें। आपके लेदर शू चमक उठेंगे।
इन हैक्‍स को कैसे करना हैं जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।

Credits

Producer: Rekha Yadav
Editor: Atul Tripathi

Disclaimer