यकीन मानिए जुराब अच्छी होगी तो आपते जूते की उम्र बढ़ी होगी। आपने अकसर देखा होता कि कुछ लड़कियों के सालों पुराने जूते भी शानदार लगते हैं और जब वो जूते पहनतीं हैं तो उसमें ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं। अगर आप इसकी सही वजह नहीं समझ पाती तो हम आपको बताते हैं कि इसकी सही वजह है कि उन्होंने अपने जूते के साथ सही जुराब पहनी है।
जी हां सही जुराब पहनने से आपका जूता पहनने का स्टाइल और भी स्टाइलिश हो जाता है। अगर आप खरार क्वालिटी की जुराब पहनती हैं और अच्छा महंगा जूता पहनती हैं तो भी आप उस जूते में अच्छी नहीं दिखेंगी। कुछ लड़कियों को लगता है कि जुराब कौन सी दिखने वाली है कोई भी पहन लो लेकिन ऐसा नहीं होता आप अच्छी जुराब नहीं पहनतीं तो उससे आपका जूता अंदर से खराब हो जाता है। पैरों में दिक्कत शुरु हो जाती है इतना ही नहीं आपके पैरों से बदबू भी आने लगती है। खैर ये तो अलग समस्या है लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए अच्छी क्वाविलिटी की कौन सी जुराब कौन से जूते के साथ पहनें ये जानिए
बारिश वाले जूतों के साथ कौन सी सॉक्स पहनें
बारिशों के मौसम में कोई भी जूता गीला हो जाता है लेकिन जूता पहनना भी जरुरी होता है और बिना जुराब के जूता नहीं पहना जाता ऐसे में आपको रबड़ वाले जूते ही पहनने चाहिए और रबड़ वाले जूते के साथ कुशन्ड क्रू सॉक्स इन जुराबों की खासियत ये होती है कि ये जल्दी सूख जाती हैं यानि इन्हें सुखाने के लिए आपको ज्यादा समय की जरुरत नहीं होती इसलिए इन्हें बारिशों में पहनना चाहिए।
घुटने से ऊंची जुराबों के साथ कैसे जूते पहनें
अगर आप नी हाई सॉक्स पहनती हैं तो इससे ज्यादा स्टाइलिश तो और कुछ भी नहीं है ऐसे में आप सबसे अलग दिखेंगी और स्टाइलिश भी लगेंगी। ऊंची जुराबें आपके आउटफिट का पूरा लुक ही बदल देती हैं और आपकी पर्सनालिटी अलग से नज़र आती है। ये जुराबें काफी आरामदायक होती हैं आप पूरा दिन भी इन्हें पहन कर घूम सकती हैं। ऐसी सॉक्स के साथ हाई हील्स फुटवियर अच्छे लगते हैं।
एंकल जूते के साथ कैसी सॉक्स पहनें
एंकल वाले जूते में बहुत ही स्टाइलिश दिखते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि इनके साथ आपको कैसी सॉक्स पहननी चाहिए। एंकल लेंथ बूट के साथ घुटने से नीचे जीतनी जुराब पहन सकती हैं लेकिन अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप अपने जूते से सिर्फ 3-4 इंच ही जुराब को बाहर दिखने दें यानि जुराब लंबी हो तो आप उसे नीचे कर लें। ये लुक ज्यादा अच्छा लगेगा।
स्नीकर्स जूते के साथ कैसी जुराब पहनें
अगर आप ऐसा जूता पहन रही हैं जिसके साथ आप ऐसी जुराब पहनना चाहती हैं कि वो बाहर किसी को नज़र ना आए तो आप पहले तो स्किन कलर की सॉक्स लें और मार्केट से नो शो सॉक्स वाली जुराब खरीदें ये सिर्फ आपके पैर में ही फिट होती हैं एंकल से ऊपर नज़र नहीं आती हैं।
स्पोर्ट्स शूज़ के साथ कैसी जुराब पहनें
जो लड़कियां स्पोर्ट्स लवर हैं उन्हें कैसी जुराब पहननी चाहिए ये भी जानिए। स्पोर्ट्स शूज़ के साथ ऐसी जुराब पहननी चाहिए जिन्हें पहनकर आप खूब चल सकें और दौड़ सकें। जुराब में आपका पसीना साथ में ही सूखता रहें और पैरों से बदबू ना आए। इसलिए स्पेशल स्पोर्ट्स सॉक्स ही पहनें।