herzindagi
image

झटपट साफ होगा लोहे के खिड़की-दरवाजे पर जमा जंग, अगर अपनाती हैं ये 5 तरीके; दिवाली पर चमचमाता नजर आएगा घर

Rust Removal Tips: अगर आप दिवाली के मौके अपने घर को चमचमाता हुआ देखना चाहती हैं, तो अभी से सफाई करना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको लोहे की खिड़की और दरवाजे को साफ करने के आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-29, 16:28 IST

Diwali Home Cleaning Hacks: नवरात्रि का पर्व चल रहा है। इसके कुछ दिनों के बाद ही दीवाली का पर्व शुरू होने वाला है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को यह पर्व मनाया जाता है। इस पर्व के आने से पहले से लोग अपने घरों की साफ-सफाई से लेकर रंगाई-पुताई करना शुरू कर देते हैं। साथ ही फर्नीचर, खिड़की और दरवाजे की पेंटिंग का काम भी करवाते हैं, लेकिन अगर इस पर जंग लगा हो, तो यह काम दोगुना बढ़ जाता है। दरअसल, लंबे समय से इस्तेमाल होते रहने से घरों की दीवारों, फर्नीचर और गेट रेलिंग आदि पर धूल, मिट्टी और पानी की वजह से जंग जमा हो जाती है। अगर आप चाहती हैं कि आपके लोहे के खिड़की-दरवाजे झटपट साफ हो जाएं और आपका घर दीवाली पर बिल्कुल चमचमाता हुआ नजर आए, तो इस लेख में बताए गए 5 तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

लोहे के दरवाजे और खिड़की पर लगे जंग को कैसे साफ करें?

Rust Removing hacks

सबसे आसान और कारगर तरीका, अगर आपके पास मार्केट जाकर जंग हटाने वाली चीजों को लाने का समय नहीं है, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल बेकिंग सोडा को पानी में मिक्स करने की जरूरत पड़ेगी। नीचे जानें कैसे-

  • सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें।
  • अब इसमें पानी डालते हुए एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • इसके बाद पेस्ट को जंग लगे हुए जगह पर अच्छी तरह मिलाकर लगाएं।
  • 1 घंटा छोड़ने के बाद इसे तार के ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-  बाथरूम जेट स्प्रे पाइप हो गया है बहुत गंदा? एल्युमिनियम फॉयल वाले इस स्मार्ट ट्रिक्स से होगा साफ

सिरका और एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल

how to remove rust with alumunium foil

  • इस तरीके को अपनाने के लिए एक कटोरी में सफेद सिरका लें।
  • इसके बाद जंग लगे हिस्से को सिरके में 30 मिनट से 1 घंटे के लिए भिगो दें।
  • अब एक छोटे से टुकड़े को एल्युमीनियम फॉइल को लें और उसे गेंद की तरह गोल कर लें।
  • इसके बाद फॉइल को सिरके में डुबोकर जंग पर धीरे-धीरे रगड़ें।
  • जंग हटने के बाद सूखे कपड़े से पोंछकर पेंट करें।

नींबू और नमक का पेस्ट

Diwali home cleaning hacks

  • जंग लगे दरवाजे और खिड़की को हटाने के लिए आप नींबू और नमक का पेस्ट इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी नमक और नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को जंग वाली जगह पर अच्छी तरह लगाकर 2 से 3 घंटे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद पुराने टूथब्रश की मदद से इसे हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर दें।

आलू और डिश सोप का करें इस्तेमाल

  • जंग को आसानी से हटाने के लिए आप आलू और डिश सोप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए एक आलू को आधा काट लें।
  • फिर कटे हुए हिस्से पर थोड़ा सा डिश सोप या बेकिंग सोडा फैला दें।
  • अब आलू के इस टुकड़े को जंग लगे हिस्से पर रगड़कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  •  समय पूरा होने के बाद इसे सूखे कपड़े से पोछें।

कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल

natural rust removal methods

  • अगर आपके घर में लगे लोहे के दरवाजे और खिड़की पर लगे जंग को हटाने के लिए आप कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें।
  • अब इसमें कोल्ड ड्रिंक भरकर इसे जंग लगे हुए जगह पर छिड़कें।
  • 15-20 मिनट छोड़ने के बाद ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- खिड़की की ग्रिल पर लग गई है जंग, इस सब्जी का रस करेगा चमकाने में मदद...इंटरनेट पर वायरल है तरीका

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।