herzindagi
diwali hacks best way to clean window net and doors easily

Diwali पर खिड़की की जाली साफ करने में नहीं लगेगा ज्यादा समय, इन टिप्स की मदद से मिनटों में चमकाएं

दिवाली के पर्व में कीचन की शेल्फ से लेकर दरवाजों की चौखट तक, कोई जगह ऐसी नहीं होती जिसे इस दौरान साफ न किया जाए। इस त्योहार में लोग लोग घर की हर छोटी से छोटी चीज को भी साफ करते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-12, 12:30 IST

दिवाली पर माना जाता है कि जब घर पूरी तरह साफ-सुथरा होता है, तो माता लक्ष्मी वास करती हैं। वह इस पर्व में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। कहा जाता है कि स्वच्छता ही लक्ष्मी का प्रवेश द्वार है, इसलिए लोग महीने की शुरूआत होती है, साफ सफाई करने लग जाते हैं। जिन लोगों का घर बड़ा है, उनके लिए दिवाली के त्योहार की सफाई हमेशा भारी पड़ती है, क्योंकि सफाई में काफी समय लग जाता है। दिवाली की सफाई में दरवाजे और खिड़की साफ करना लोगों, को सबसे ज्यादा मुश्किल लगता है, क्योंकि धूल-मिट्टी की वजह से साफ करने में बहुत समय जाता है। अगर आप भी दरवाजे-खिड़की साफ करने की वजह से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सफाई के कुछ आसान हैक्स बताएंगे।

दरवाजों की धूल हटाने के लिए साबुन वाला पानी

  • अगर आप दरवाजे और खिड़की को एकदम नए जैसा चमकाना चाहती हैं, तो साल में एक बार साबुन वाले पानी से खिड़की दरवाजे की सफाई कर सकती हैं।
  • आप किसी मोटे कपड़े को सर्व या साबुन के पानी में डुबाएं और दरवाजे और खिड़की जालियों पर रगड़ें।
  • साबुन वाले पानी से रगड़ने के बाद इसे लास्ट में साफ पानी से रगड़ें।
  • जब दरवाजे-खिड़की सूख जाएंगे, तो यह आपको एक दम साफ और नए जैसा लगेगा।

diwali hacks best way to clean window net and doors easily11

पानी का इस तरह करें इस्तेमाल

  • अगर आपको कम समय में सफाईकरनी है, तो आप बाल्टी में पानी लेकर इसे मग की मदद से सीधी जाली पर डाल सकती हैं।
  • दरवाजों और खिड़की की जाली पर जब आप पानी मारेंगी, तो धूल-मिट्टी उतर आएगी।
  • इससे आपको कपड़े की मदद से रगड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और समय भी ज्यादा नहीं लगेगा।
  • पानी डालने के बाद आप फर्श पर वाइपर मार दें।

इसे भी पढ़ें- चांदी की चमक को बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय

पाइप का कर सकती हैं इस्तेमाल

  • खिड़की और दरवाजों की जाली को कम समय में साफ करना है, तो पाइप से पानी डालना बेस्ट हो सकता है।
  • अगर आप कपड़े से भी दरवाजों की सफाई करती हैं, तो फर्श गंदा होगा। आपको पोछा लगाना होगा।
  • इससे बेहतर है कि आप पाइप से पानी डालकर जाली को साफ करें, इससे पानी का फ्लो ज्यादा रहता है और मिट्टी आराम से जाली से झड़ जाएगी।
  • इसके बाद आप फर्श पर वाइपर या पोछा लगा दें।
  • दरवाजों को साफ करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

diwali hacks best way to clean window net and doors easily2

जूते पॉलिश के ब्रश से करें सफाई

  • अगर आप पाइप का यूज नहीं करना चाहती हैं, तो पहले आप जाली पर से धूल-मिट्टी उड़ा दें।
  • जूते पॉलिश करने वाले ब्रश की मदद से यह काम आपके लिए आसान होगा।
  • धूल मिट्टी झाड़ने के बाद जब आप गीले कपड़े से दरवाजा साफ करेंगी, तो मिट्टी उतरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें-  ज्वैलरी की चमक बनी रहेगी सालों-साल, बस इस तरह करें उसे साफ

diwali hacks best way to clean window net and doors easilysd

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।