herzindagi
how to clean glass windows

खिड़की पर लगा शीशा पड़ गया है पीला, टूथपेस्ट के साथ मिलाएं ये 3 चीजें...हो सकता है आसानी से क्लीन

क्या आपके घर की खिड़कियों के शीशे गंदगी की वजह से पीले पड़ गए हैं? क्या आप जानती हैं कि किन चीजों की मदद से शीशों को चमकाया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-07, 08:00 IST

घर की खूबसूरती का एक बड़ा हिस्सा होती हैं साफ-सुथरी और चमकदार खिड़कियां। लेकिन, सफाई की कमी की वजह से इन पर धूल, धुंध, प्रदूषण और नमी की वजह से एक परत जम जाती है, जिसकी वजह से शीशा पीला और धुंधला हो जाता है। यह देखने में सिर्फ खराब नहीं लगते हैं, बल्कि कमरे में आने वाली नेचुरल लाइट को भी रोकते हैं। खिड़कियों के शीशों को चमकाने के लिए ऐसे तो बाजार में तरह-तरह के क्लीनर्स मिलते हैं, लेकिन यह जेब पर भारी पड़ते हैं और केमिकल से भरपूर होते हैं, जो स्किन पर नेगेटिव असर डाल सकते हैं। ऐसे में लोग अब नेचुरल और घरेलू तरीकों की तरफ रुख कर रहे हैं, जो सस्ते होने के साथ-साथ असरदार भी होते हैं।

अगर आपके भी घर की खिड़कियों के शीशे पीले हो गए हैं, तो यहां हम एक नेचुरल क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह क्लीनर शीशों की सफाई करने में आपकी मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं खिड़कियों के शीशों की चमक वापस लाने में किन-किन चीजों को मिलाकर क्लीनिंग लिक्विड बनाया जा सकता है।

इन चीजों की मदद से बना सकते हैं शीशों को चमकाने वाला क्लीनर 

WhatsApp Image 2025-04-05 at 4.27.18 PM

खिड़की के शीशों को चमकाने के लिए सबसे पहले तीन चीजों की जरूरत होगी। यह तीन चीजें टूथपेस्ट, फिटकरी और कोल्ड ड्रिंक हैं। खिड़कियों को साफ करने वाला नेचुरल क्लीनर बनाने के लिए कटोरी लें, उसमें 1 से 2 चम्मच सफेद वाला टूथपेस्ट, आधा चम्मच पीसी हुई फिटकरी और 4 से 5 चम्मच कोल्ड ड्रिंक डालकर अच्छी से मिलाएं जब तक हल्का झागदार पेस्ट न बन जाए। इस पेस्ट को एक मुलायम कपड़े या स्पंज की मदद से शीशे पर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: 1 रुपए की इस चीज से चकाचक कर सकती हैं घर की 6 चीजें, हर कोई करेगा तारीफ

खिड़कियों के शीशों पर पेस्ट को 5 से 7 मिनट के लिए लगा रहने दें, जिससे यह दागों को काटने में मदद कर सके। अब एक कटोरे में गुनगुना पानी लें और उसमें साफ मुलायम कपड़े को डुबाएं और उससे शीशा अच्छी तरह से पोछें। आखिरी में एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और उससे शीशा दोबारा से पोछें।

नोट: टूथपेस्ट, फिटकरी और कोल्ड ड्रिंक से बने इस नेचुरल क्लीनर में केमिकल्स नहीं हैं, ऐसे में इससे पहली बार में 100 प्रतिशत रिजल्ट मिलना मुश्किल है। ऐसे में आप इस तरीके का 10 से 15 दिनों में बेहतर रिजल्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इन चीजों की मदद से भी साफ कर सकते हैं खिड़की का शीशा

टूथपेस्ट और नींबू का रस 

how to make homemade cleaner

दरअसल, टूथपेस्ट में क्लीनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो दाग और जमी परत को हटाने में मदद कर सकता है। वहीं, नींबू में ऐसे नेचुरल एसिड होते हैं जो गंदगी को काटने में मदद करते हैं। टूथपेस्ट और नींबू का मिक्सचर भी खिड़कियों के पीले और गंदे शीशों को साफ करने में मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच टूथपेस्ट और 2 से 3 चम्मच नींबू रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मिक्सचर को स्पंज की मदद से शीशे या पीले दागों पर लगाकर सफाई करें।

इसे भी पढ़ें: इन तीन चीजों की मदद से बनाएं जादुई क्लीनिंग पाउडर, बिना धुले चमक सकता है मंदिर का दीया

सिरका और डिश वॉशिंग लिक्विड

खिड़कियों के गंदे और पीले शीशों को साफ करने के लिए नॉर्मल साबुन और पानी की सफाई काफी नहीं होती है। ऐसे में आप डिश वॉशिंग लिक्विड और सिरका का घोल बनाकर भी शीशों की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए 4 से 5 चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड में 2 चम्मच व्हाइट विनेगर मिलाएं और इसे स्पंज की मदद से शीशों पर लगाएं। मिक्सचर को 5 से 10 मिनट शीशों पर लगा रहने दें और फिर हल्के गीले कपड़े से सफाई करें। आखिरी में माइक्रोफाइबर कपड़े या अखबार से शीशों को पोछें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Meta AI

FAQ
कांच की खिड़कियों को कैसे साफ करें?
मुलायम कपड़े पर बेकिंग सोडा डालें और उसे कांच पर हल्के हाथ से रगड़ें। फिर पानी और सूती कपड़े की मदद से खिड़की साफ करें। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।