herzindagi
how to clean mud stains from white shoes

सफेद जूतों पर लग गया है कीचड़ तो इन आसान टिप्स से ऐसे चमकाएं

बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ हो जाता है। ऐसे में हमारी तमाम चीजें खराब हो जाती हैं, खासकर सफेद जूते। सफेद जूते&nbsp; पूरे कीचड़ में लतपत हो जाते हैं, अगर आपके जूते भी खराब हो गए हैं तो इन ट्रिक्स से साफ करें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-17, 13:06 IST

एक वक्त तक बारिश अच्छी लगती है क्योंकि जरूरत से ज्यादा बारिश होना हमारे लिए आफत बन जाती है। देखा जाए, बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाता है और कीचड़ की समस्या भी पैदा हो जाती है। न कपड़े सही तरह सूख पाते हैं और न बाहर घूमा जा सकता है। पर क्या करें...हम मजदूर ऑफिस के लिए तो बाहर निकलना पड़ता है।

ऑफिस के लिए जाने के लिए हम न सिर्फ अच्छे कपड़े पहनने पड़ते हैं, बल्कि जूतों का भी ध्यान रखना पड़ता है। आजकल वैसे भी सफेद जूतों को वियर करने का काफी क्रेज है, क्योंकि ये हमारे लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। पर बरसात में सफेद जूते काफी खराब हो जाते हैं।

हालांकि, जूतों पर लगी गंदगी तो आसानी से साफ हो जाती है,  लेकिन दाग-धब्बों जैसे-तेल के दाग आदि को क्लीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए कई लोग दाग लगे शूज को फेंक देते हैं लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप जूतों पर लगे तेल के दाग या फिर अन्य किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ कर सकती हैं। 

चार्ट पेपर का उपयोग करें

How to clean white shoes easily

सफेद जूतों को साफ करने के लिए चार्ट पेपर उपयोगी साबित हो सकता है। चार्ट पेपर न सिर्फ जूतों से कीचड़ को साफ करेगा, बल्कि सूखी मिट्टी को भी हटाने का काम करेगा। तो आइए जानते हैं, इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। (इन Monsoon Hacks की मदद से बनाएं अपनी लाइफ आसान)

अगर जूतों पर सूखी मिट्टी लगी है, तो इसे हल्के हाथों से कपड़े की मदद से साफ कर दें। फिर एक चार्ट पेपर को फोल्ड करें और जूते के ऊपर रखें। फिर जूतों पर लगी मिट्टी पेपर पर आ जाएगी और कीचड़ हटने लगेगी। यह तब तक करें जब तक जूते से मिट्टी साफ हो जाएगी। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- जूतों को कंफर्टेबल बनाने के लिए अपनाएं ये 5 शू ट्रिक्स

थिनर का उपयोग करें

मिट्टी को साफ करने के लिए थिनर का भी उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि थिनर से जूतों को कोई नूकसान तो नहीं हो रहा है। मिट्टी के दाग को हटाने के लिए कपड़े पर थिनर डालकर जूतों को साफ करें।

आप ऊपर भी डाल सकते हैं, फिर इसके बाद कपड़े या फिर चार्ट पेपर की मदद से जूतों को साफ करें। अगर जरूरत हो, तो पानी का इस्तेमाल करें और कीचड़ को साफ करें।

नमक और आटा आएगा काम 

White shoes cleaning tips

अगर आप गंदे जूतों से दाग धब्बे साफ करना चाहते हैं, तो नमक और रोटी का आटा मददगार साबित हो सकता है। जी हां, आप गूंथा हुआ आटा या फिर सूखा आटा इस्तेमालकर सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं। 

थोड़े नमक को पानी में डालें और फिर एक टिशू से पोंछ लें। फिर आटे को दाग पर लगाएं और जूतों से कीचड़ साफ करें। आप देखेंगी कि जूतों से मिट्टी साफ हो गई है। अगर मिट्टी अभी भी मौजूद है, तो थोड़ा-सा पानी लें और इसे ब्रश की मदद से साफ करें। 

फिर आटे को दाग पर लगाएं और अच्छी तरह से मस्स करें। इसे 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर नमक की टिश्यू से रगड़कर दाग को हटाएं।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

White shoes cleaning tips ()

आप जूतों पर लगे दाग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि बेकिंग सोडा में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ कर सकता है। इस टिप को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा सीधे दाग वाली जगह पर डालें और ब्रश की सहायता से हल्का रगड़ें। 

इसे जरूर पढ़ें- इन आसान तरीकों से करें अपने जूतों को साफ

फिर इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें और गर्म पानी से धो लें। आप देखेंगी कि आपका दाग साफ हो गया है। 

नोट-इन तरीकों का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि जूतों पर लगाई जाने वाली कोई भी सामग्री उनको हर्म तो नहीं पहुंचाएगी। 

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।